/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz अंबेडकर नगर: दरवन झील के विकास के लिए जारी हुई धनराशि..ऐसे बदलेगी सूरत Adv AK Srivastava
अंबेडकर नगर: दरवन झील के विकास के लिए जारी हुई धनराशि..ऐसे बदलेगी सूरत
अम्बेडकरनगर की दरबन झील के ईको पर्यटन विकास के लिए शासन ने 862.52 लाख रुपए की मंजूरी प्रदान की है।इसके विकास से जिले को एक अच्छा पर्यटक स्थल मिल जाएगा। साथ ही आसपास के लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
डीएम के विशेष प्रयास से कई झीलों के विकास की कार्ययोजना पर एक साथ काम शुरू हुआ। इसी में से एक दरबन झील को विकसित करने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने विशेष रुचि ली थी और साफ सफाई करवाई थी। अब शासन ने आदर्श आचार संहिता लगने से ठीक पहले इस झील के इको पर्यटक विकास के लिए 8 करोड़ 62 लाख 52 हजार रुपए की मंजूरी दे दी है।डीएम अविनाश सिंह ने बताया प्रथम किश्त भी निर्गत की जा चुकी है।पूरी झील का भव्य पर्यटन स्थल के रूप में विकास करने की योजना है,जिससे अयोध्या आए हुए पर्यटक भी यहां आने के लिए आकर्षित होंगे।
अंबेडकर नगर: कटेहरी सीएचसी पर नवीन तैनाती..एक लाख की आबादी को मिलेगा लाभ
स्वास्थ्य विभाग बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के प्रयासों की कड़ी में जहां बीते दिनों पांच नए संविदा चिकित्सकों की तैनाती अलग-अलग अस्पतालों में की गई थी वहीं सीएचसी कटेहरी में नए ईएनटी सर्जन को तैनात किया गया है।
अब तक ईएनटी सम्बन्धी स्वास्थ्य सुविधा न होने के कारण कटेहरी से जुड़ी एक लाख की आबादी को जिला अस्पताल तक की दौड़ लगानी पड़ती थी।
सीएमओ कार्यालय के अनुसार स्वास्थ्य निदेशालय से डॉ अमित प्रकाश सिंह की तैनाती सीएचसी कटेहरी में ईएनटी सर्जन के रूप में की गयी है, साथ ही जिले में अलग अलग स्थानों पर 36 स्टाफ नर्स भी तैनात की गयी है,जिससे स्वास्थ्य सेवाओ और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो सकेगी।
अंबेडकर नगर:सीसीटीवी निगरानी में परीक्षा पुस्तिकाओं का शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पांच केंद्रों में आज से बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हुआ। मूल्यांकन गुणवत्ता पूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए विभाग ने बीएन इंटर कॉलेज, डॉक्टर गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज,संत कबीर इंटर कॉलेज सैदपुर, सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर और जनता इंटर कॉलेज फतेहपुर बड़ागांव को मूल्यांकन केंद्र बनाया है इन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जा रहा है। 1879 मूल्यांकन कार्य ड्यूटी में लगाए गए हैं वहीं 347420 उत्तर पुस्तिकाएं भी केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से मूल्यांकन कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ है।गुणवत्ता पूर्ण मूल्यांकन के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
अंबेडकर नगर :अधिवक्ता से अभद्रता का आरोप,दरोगा लाइन हाजिर
अधिवक्ता से अभद्रता का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने बार के माध्यम से आक्रोश प्रकट किया।जिसके बाद हुए घटनाक्रम में जेल चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया।
बीते दिनों मरैला के पास हुई सड़क दुर्घटना के बाद मरैला कारागार चौकी प्रभारी और एक अधिवक्ता के बीच नोक झोंक हो गई थी।वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे अधिवक्ता और चौकी इंचार्ज के बीच के इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।बाद में मामले ने तूल पकड़ लिया।अधिवक्ताओं ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार का फैसला लिया।
इसके बाद पुलिस स्थापना बोर्ड के निर्णय के अनुसार जेल चौकी प्रभारी जयकिशन को लाइन हाजिर कर दिया गया।उनके स्थान पर अलीगंज थाने पर तैनात एसआई प्रभात कुमार को जेल चौकी का प्रभार सौंपा गया है।
अंबेडकर नगर: एसीबी टीम ने रिश्वत लेते नाजिर को रंगे हाथ दबोचा..मुकदमा दर्ज
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए जिला विकास अधिकारी अंबेडकर नगर के वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। माननीय उच्च न्यायालय के स्टे निलंबन होने पर बहाली आदेश कराने के लिए डीडीओ के नाजिर पद पर कार्यरत वीरेंद्र सिंह द्वारा ₹10000 की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर्मचारी को अपने साथ लेकर एसीबी की टीम अकबरपुर कोतवाली ले आई जहां पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन अयोध्या मंडल अयोध्या की टीम ने निरीक्षक राय साहब द्विवेदी के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान रिश्वतखोर कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
अंबेडकर नगर:पुलिस महकमे में तबादलों की झड़ी,कई थानेदार हुए इधर से उधर
पुलिस महकमे की चली तबादला एक्सप्रेस में दो दर्जन से अधिक निरीक्षक और उपनिरीक्षक ताश के पत्तों को तरह फेंट दिए गए।
पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इब्राहिमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी को थाना कोतवाली टांडा का प्रभार, निरीक्षक संदीप कुमार राय को अपराध और विवेचना थाना कोतवाली टांडा से प्रभारी निरीक्षक इब्राहिमपुर, टांडा के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को जलालपुर प्रभारी निरीक्षक, जलालपुर प्रभारी निरीक्षक दर्शन यादव को मॉनिटरिंग सेल प्रभारी, निरीक्षक जयप्रकाश को एसपी के वाचक से एसओजी का प्रभार, सम्मनपुर निरीक्षक संत कुमार सिंह को बसखारी का प्रभार, जनसुनवाई प्रभारी संतोष कुमार को पुलिस अधीक्षक के वाचक का दायित्व सौंपा गया है।
पुलिस लाइन से निरीक्षक सैफुल्लाह अहमद को अपराध और विवेचना थाना भीटी, प्रेम नारायण सरोज को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच, राजकुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली टांडा भेजा गया है।महिला थाना ध्यक्ष वंदना अग्रहरि को जैतपुर थानाध्यक्ष, मालीपुर थानाध्यक्ष प्रियंका पांडेय को महिला थानाध्यक्ष वहीं महिला सहायता प्रकोष्ठ की प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी को मालीपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है।महरुआ थाना अध्यक्ष अभय मौर्य को वीवीआईपी सेल का प्रभारी तो चौकी शहजादपुर प्रभारी विजय कुमार सोनी को थानाध्यक्ष महरुआ बनाया गया है। थानाध्यक्ष जैतपुर रहे सुनील कुमार अब विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभार देखेंगे तो थाना राजेसुल्तानपुर प्रभारी विनीत कुमार सिंह को कटका थाने की रफीगंज चौकी का प्रभार दिया गया है। मॉनिटरिंग सेल से राजेंद्र कुमार शर्मा को 112 डायल का प्रभारी, वीवीआईपी सेल प्रभारी जितेंद्र सिंह को शहजादपुर चौकी प्रभारी, मालीपुर थाने के उप निरीक्षक आशुतोष शर्मा को टांडा कोतवाली की चौकी मुबारकपुर का प्रभारी, मुबारकपुर टांडा चौकी प्रभारी विनोद यादव को जनसुनवाई सेल, पुलिस लाइन से उप निरीक्षक प्रेम बहादुर सिंह को थाना सम्मनपुर, उप निरीक्षक अशोक यादव को कोतवाली जलालपुर और उप निरीक्षक मोहम्मद इशाक खान को पुलिस लाइन से ही थाना कोतवाली अकबरपुर भेजा गया है।
अंबेडकर नगर:बुजुर्ग मतदाता कर सकेंगे घर से मतदान...करना होगा ये काम
पचासी वर्ष की अवस्था पार कर चुके बुजुर्ग बगैर किसी असुविधा के घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे इसके लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से सुविधा मुहैया कराई गई है।इसके लिए 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान करने हेतु निर्धारित फार्म 12-D में आवेदन करना होगा।जिसके बाद वह अपने निवास स्थान पर मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं।
फार्म 12-D अधिसूचना जारी होने के 05 दिवसों के अन्दर सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा तथा भरा हुआ फार्म-12 डी प्राप्त किया जाएगा। उक्त फार्म-12 डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.eci.gov.in के होम पेज पर MENU के अन्तर्गत candidate nomination and other forms के लिंक पर उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड करके भरकर सम्बन्धित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में जमा कराया जायेगा।
अंबेडकर नगर:अजीबोगरीब मामले में जिंदा निकली मृतका...अब पुलिस कर रही ये काम
सम्मनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां जिसकी हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ पुलिस ने उसे जिंदा बरामद किया है। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सूल्हनतारा गांव के के गंगाराम ने गत सितंबर माह में पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा था कि उनकी पुत्रवधू बिना घरवालों को कुछ बताए कहीं गायबहो गई है। मामले में पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश में जुटी ही थी। इसी बीच महिला के पिता रामबहाल वर्मा ने 156/3 के तहत कोर्ट के आदेश पर दहेज के लिए बेटी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी थी। शनिवार को उक्त महिला को पुलिस ने जिंदा बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि महिला को बरामद कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियां... आईजी- कमिश्नर ने लिया जायजा
सीएम योगी आदित्यनाथ के जनपद दौरे को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है। जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने मैदान का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम की तैयारी संबंधी दिशा निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 14 या 15 मार्च को अप सीएम योगी आदित्यनाथ का जनपद आगमन प्रस्तावित है।जिला मुख्यालय पर सीडीओ आवास के पास स्थित मैदान की साफ सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है।जिलाधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने स्थलीय निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश जारी किए।
सीएम योगी के जनपद आगमन और आगामी लोकसभा चुनाव तैयारियों के चलते बढ़ी प्रशासनिक सरगर्मियों के क्रम में जिले के दौरे पर आए आईजी रेंज अयोध्या और कमिश्नर ने न केवल सीएम योगी के कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारी का मुआयना किया बल्कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की भी परख की। काउंटिंग सेंटर का मुआयना कर अधिकारी द्वय ने कर्मियों को इंगित करते हुए सुधार के निर्देश दिए वहीं ओवरऑल तैयारी को लेकर संतुष्टि जताई।
अंबेडकर नगर:गैंगस्टर अधिनियम के वांछित तीन गिरफ्तार.. ऐसे मिली सफलता
गैंगस्टर अधिनियम में वांछित तीन व्यक्तियों को राजेसुल्तानपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के दावे के अनुसार राजेसुल्तानपुर थाने में दर्ज कई मुकदमों में वांछित और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी श्याम नारायण निवासी इंदौरपुर,शिवम निवासी इंदौरपुर और सूरज निवासी आराजी देवारा थाना राजेसुल्तानपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है तथा गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई प्रचलित है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जंगेश हुसैन,कास्टेबल आनंद बिंद, राजेश यादव तथा सुनील निषाद शामिल रहे।