पुरस्कार वितरण समारोह के साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
पीडीडीयू नगर- प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना कर्मचारियों का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023- 24 पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न किया गया। पूर्व मध्य रेल प्लान्ट डिपो इंस्टिट्यूट के तत्वधान में रेलवे इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्लान्ट डिपो इंजीनियरिंग करखाना के अंतर्गत संरचनाशाला, यंत्रशाला एफबीडब्ल्यूपी, टीएमसी, स्टोर एवं प्रशासनिक कार्यालय के रेल कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए महिला बैडमिंटन में मीनू कुमारी प्रथम संयोगिता सिंह द्वितीय स्थान एवं जान्हवी प्रिया तृतीय स्थान प्राप्त किये। कर्मचारियों को मुख्य अतिथि माननीय मुख्य कारखाना प्रबंधक पीडी एचसी यादव एवं विशिष्ट अतिथि उप मुख्य इंजीनियर टीएमसी श्री अमित कुमार गुप्ता द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक पीडी एचसी यादव ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर और दिमाग को विकसित करने में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं जो हमारे शरीर के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं खेल तनाव दूर करने का बेहतर माध्यम है।इसअवसर पर मुख्य रूप से उप मुख्य इंजीनियर टीएमसी अमित कुमार गुप्ता , शशांक पांडेय, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, पीड़ी राजीव कुमार सिंह,अधिशासी अभियंता,एस के राय ,केन्द्रीय सहायक महामंत्री बी0बी0 पासवान ,एस सी /एस टी एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार,सहायक वित्त सलाहकार अशोक दोहरे ,सहायक अभियंता,टीएमसी घनश्याम राय, कर्मचारी कल्याण निरीक्षक अरविंद चतुर्वेदी, मनोज कुमार , शंकर राम ,कन्हैया कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार निषाद,अंजनी कुमार ,नारदमुनी राय,अमरनाथ कुमार एवम ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन प्लान्ट डिपो शाखा के शाखा मंत्री सुल्तान अहमद शाखा अध्यक्ष एस पी सिंह, ए0के0 उपाध्याय,मोहन राम, इमरान खान केदारनाथ तिवारी,रामजी यादव ,संजय कुमार शर्मा सहित कारखाने के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सुल्तान अहमद ने किया।
Mar 16 2024, 19:04