आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में पर्यावरण प्रदूषण और वृक्षारोपण पर कार्यक्रम का आयोजन
सीतापुर- स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में शनिवार को पर्यावरण प्रदूषण और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने, पर्यावरण प्रदूषण के बारे में सेवक सेविकाओं को जानकारी देते हुए वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराया।
शिक्षक अंकित कुमार ने प्रदूषण से होने वाली हानियों के बारे में सेवक सेविकाओं को जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी कराया गया जिसमें जामुन, अशोक, आंवला सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में रमेश चंद्र मिश्रा, संजीत मिश्रा, विनोद शुक्ला, नीता सिंह, शैल सिंह, शिवकुमार मिश्र, नमिता रस्तोगी, क्षमा अवस्थी सहित सेवक सेविकाओं ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से एक एक पौधा लगाने व सभी से लगाए गए पौधों के संरक्षण की अपील की।
Mar 16 2024, 18:23