बाजार में जगह के विवाद को लेकर मारपीट
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलवा बाजार में जगह के विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। दबंगों ने जमकर मार-पीट की है। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया।
जानकारी के कोतवाली के भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम बेलवा पसुरा निवासी मयंक शेखर पांडे पुत्र रमाशंकर पांडे ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, शुक्रवार को बेलवा बाजार स्थित गांव के किशोरी, चेतराम, अमित, भारत, किशोरी की पत्नी उनकी जगह पर कब्जा कर रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुँचने पर उपरोक्त लोगों ने उसे लाठी डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया। विवाद की सूचना जब उसके बड़े भाई शशांक को मिली तब वह अपने लड़के सौरभ के साथ कार से मौके पर पहुंचे। तभी उपरोक्त लोगों ने उन्हें भी गंदी-गंदी गालियां दी और सरिया, बांका और असलहा लेकर दौड़ा लिया। हम सभी लोग जान बचाकर भाग लिए, भागते समय किशोरी ने पीछे से मेरे ऊपर बांके से वार कर दिया और कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित मयंक शेखर पांडे की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Mar 16 2024, 18:27