सिंचाई विभाग के जिलेदार को एंटी करप्शन टीम ने 5000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा
मुरादाबाद। एंटी करप्शन टीम ने ठाकुरद्वारा तहसील के जिलेदार प्रथम को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
जिलेदार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम के द्वारा मुकदमा दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि तहसील ठाकुरद्वारा के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव काजीपुरा के रहने वाले मासूम अली पुत्र अबरार हुसैन ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी की नहर पर अवैध पुलिया बनाने के संबंध में उन्हें 13 मार्च को ठाकुरद्वारा कार्यालय से नोटिस दिया गया था।
जिस पर उन्होंने 13 मार्च को ठाकुरद्वारा तहसील में जिलेदार प्रथम के पद पर तैनाद विजयवीर सिंह से मुलाकात की और उक्त नोटिस के संबंध में जानकारी की तो आरोप है कि उक्त जिलेदार विजयवीर सिंह ने मुकदमे की कार्यवाही से बचने तथा नोटिस को निरस्त करने के एवज में 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की, इस मामले में पीड़ित मासूम अली ने एंटी करप्शन विभाग को मामले की जानकारी दी, जिस पर एंटी करप्शन टीम ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तहसील ठाकुरद्वारा में तैनात जिलेदार प्रथम विजय वीर सिंह को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।
Mar 16 2024, 18:13