जुमे की नमाज के दौरान अलर्ट मूड पुलिस

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू होने के बाद रमजान के पहले जुमे को देखते हुए मुगलसराय में सतर्कता बढ़ा दी गई। शुक्रवार को मुगलसराय सीओ अनिरुद्ध सिंह व मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में मुगलसराय के जीटी रोड स्थित जामा मस्जिद पर भारी संख्या में पुलिस के जवान के साथ बॉडीवार्न कैमरे से लैस पुलिस कर्मी निगरानी करते हुए दिखी। सुबह से लेकर दोपहर तक मस्जिदों में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज संपन्न हुई।इस दौरान मुगलसराय सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस मुख्यालय से अलर्ट भी जारी किया गया था।
सीओ ने बताया कि जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त प्रबंध करते हुए सतर्कता बढ़ाई गई थी। नमाजियों की सुविधा के लिए मस्जिदों के पास भी अतिरिक्त प्रबल के तैनाती की गई है।
पुलिस कर्मी बॉडी वार्न कैमरे पहन कर ड्यूटी कर रहे। मुगलसराय के सभी धर्मगुरुओं से बात करके खुले स्थान या सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने को कहा गया है। किसी भी ब्यक्ति द्वारा जाती धर्म के नाम पर अफवाह फैलाने का काम लिया गया तो बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है। सर्विलांस टीम अफवाह और भ्रामक जानकारी फैलाने पर कड़ी कार्रवाई करेगी।



 
						






 

 

 
 


 
 
 




 

Mar 16 2024, 14:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.2k