/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz मछली मारने गए लापता युवक की तलाश में एनडीआरएफ की टीम पहुंची तिसरी, प्रयास जारी Deepak kumar
मछली मारने गए लापता युवक की तलाश में एनडीआरएफ की टीम पहुंची तिसरी, प्रयास जारी


तिसरी, गिरिडीह

तिसरी प्रखंड स्थित कोदाईबांक डैम में बुधवार को मछली मारने गया दुमका टुडू अब तक लापता है और नाही उसका शव मिला है। स्थानीय तैराकों द्वारा खोज के प्रयासों के विफल हो जाने के बाद अब घटना के तीसरे दिन देवघर से आई एनडीआरएफ की टीम भी कोदईबांक डैम पहुंच कर अपने प्रयास में जुट गई है।
बता दें एनडीआरएफ की टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर भावेश झा कर रहे है हैं। वहीं टीम में 3 गोताखोर समेत कुल 14 लोग शामिल हैं। 2 अलग अलग स्टीमर बोट सहित कई उपकरणों के साथ पूरी टीम लापता व्यक्ति के शव को बाहर निकालने में जुटी हुई है। ज्ञात हो कि दुमका टुडू किसी के साथ मछली मारने कोदाईबांक डैम पहुंचा था, जहां वह मछली मारने के क्रम में अचानक डूबने लगा था। इसके पश्चात कुछ बच्चों व स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया था, किंतु वह डैम में डूब गया था। वहीं डैम में डूबने की सूचना के बाद तिसरी पुलिस के साथ स्थानीय तैराकों द्वारा गुरुवार को शव का काफी खोजबीन किया गया था, मगर उन्हें शव नहीं मिला।
मछली मारने के दौरान कोदाईबांक डैम में डूबा युवक, शव के खोजबीन में जुट पुलिस और ग्रामीण


तिसरी, गिरिडीह

गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के कोदईबांक स्थित डैम में बुधवार की शाम मछली मारने के क्रम में एक व्यक्ति डूब गया, जिसके बाद से वह न तो अब तक बाहर आया और नाही उसका शव बाहर निकला है, जिससे लोग उसकी मौत हो जाने का अंदेशा लगा रहे है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की सुबह तिसरी थाना पुलिस सहित कई ग्रामीण शव की खोजबीन में जुट गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कोदाईबांक निवासी 35 वर्षीय दुमका टुडू पिता बबुआ टुडू बुधवार की शाम मछली मारने के लिए कोदईबांक डैम आया था, जहां तैरने के क्रम में वह अचानक बीच पानी में डूब गया। मृतक को डूबते देख उपस्थित आस पास के बच्चे उसे बांस के सहारे बचाने का काफी प्रयास किए लेकिन बचा नहीं पाए। जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई लेकिन देर शाम हो जाने के कारण किसी ने शव का खोजबीन नहीं किया। इसके बाद इसकी सूचना गुरुवार की सुबह तिसरी थाना को दी गई जिसके बाद तिसरी थाना पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से डैम में मृतक के शव का खोजबीन किया जा रहा है।
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी पहुंची तिसरी, भाजपा नेताओं ने किया जोरों से उनका स्वागत

कोडरमा लोक सभा के टिकट मिलने पर भाजपाइयों ने दिया बधाई


तिसरी, गिरिडीह

तिसरी प्रखंड के भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव के नेतृत्व में थाना सांसद प्रतिनिधि सुनील साव, भाजपा नेता डबलू सिंह, सुनील यादव, नरेश ठाकुर सहित कई कार्यकर्ताओ ने कोडरमा सांसद सह राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी के तीसरी पहुंचने पर उनका जोरों के साथ स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेताओं एवं  कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में कोडरमा से सीट मिलने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए जीत की अग्रिम बधाई भी दिए। कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद सांसद अन्नपूर्णा देवी भाजपा नेता रामचंद्र ठाकुर के पैतृक गांव सेवाटांड़ के लिए निकल गई।

मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, चंदौरी मंडल अध्यक्ष रबिंद्र पंडित एवं महामंत्री सुनील साव आदि ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में दुबारा सीट मिलने से तिसरी प्रखंड के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। कहा कि पिछले पांच साल कोडरमा सांसद के पद को बड़े ही कुशलता से निभाते हुए क्षेत्र का विकास किया है। तिसरी प्रखंड ही नही देवरी, गांवा, राजधनवार आदि क्षेत्रों में जाकर लोगों की हर समस्या का समाधान करती रही है। इस बार भी प्रचंड वोट से कोडरमा से जीत हासिल करेगी।
लक्ष्मीपुर हाट में संदेहास्पद स्थिति में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस


तिसरी, गिरिडीह

तिसरी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित हाट मैदान में मंगलवार को एक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने से क्षेत्र में मातम पसर गया। मृत युवक की पहचान खरखरी पंचायत के कचनरवातरी गांव निवासी सेठो राय के 25 वर्षीय पुत्र परदेशी राय के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को हाट मैदान में किसी ने अज्ञात शव देखकर इसकी जानकारी आस पास के ग्रामीणों को दी। जिसके बाद अज्ञात शव होने की बात जंगल में लगी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। वहीं इसकी सूचना तिसरी पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद तिसरी थाना की पुलिस स्थल पर दल बल के साथ पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर इसकी शिनाख्त करने लगी। इसी बीच उन्हें शव परदेशी राय के होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद मृतक के पिता को बुला कर शव का शिनाख्त कराया गया। जहां मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र सोमवार की सुबह घर से बाहर निकाला था जिसके बाद देर रात तक वापस नहीं आया। आसपास में उन्होंने काफी खोजबीन भी किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
इधर तिसरी पुलिस पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई।
तिसरी प्रखंड मुख्यालय में भाजपाईयों ने दिया धरना
तिसरी (गिरिडीह)- तिसरी मुख्यालय के समीप भाजपा प्रखंड कमिटी के कार्यकर्ताओ ने राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार,खनिज संपदा की लूट खसोट के मामले को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।भाजपा के सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा राज्य में जेएमएम की सरकार में कही भी गरीबों का काम नही हो रहा।घूसखोरी बढ़ रहा है।धरना में भाजपा के सक्रिय नेता रामचंद्र यादव,रविंद्र पंडित,सुनील शर्मा,मनोज यादव,नरेश यादव,पुरुषोत्तम सिंह,अनिल शर्मा, मो इलियास,सुनील साव आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।धरना की अध्यक्षता चंदौरी मंडल अध्यक्ष रवींद्र पंडित ने की।
तिसरी के जलगोड़ा में सड़क किनारे पलटा ट्रैक्टर, ट्रैक्टर के नीचे दबने से मजदूर की हुई मौत

तिसरी, गिरिडीह

तिसरी के मनसाडीह ओपी क्षेत्र के जलगोड़ा में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे पलटने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक जमुई जिले के दीपाकरहा गांव का निवासी अनिल हांसदा पिता तालो हांसदा बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद ओपी प्रभारी अंकित कुमार पुलिस जवानों के साथ पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रैक्टर बिहार के जमुई जिले से ग्रामीण क्षेत्रों में आकर धान की कुटाई करता था। शुक्रवार को भी यह धान कूटने के लिए यह मनसाडीह के आस पास गांवों में आया था। इसी दौरान यह ट्रैक्टर नीमा से मुखबली की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था, जहां जलगोडा गांव के समीप एक मोड़ पर यह ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर में सवार मजदूर ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया, वहीं ट्रैक्टर का चालक घटना के तुरंत बाद ही फरार हो गया। आने जाने वाले राहगीरों की जब नजर सड़क किनारे पलटी ट्रैक्टर पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी मनसाडीह ओपी पुलिस को दिए, जिसके पश्चात ओपी के प्रभारी अंकित कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच का घटना का जायजा लिए। इसके साथ ही शव को अपने कब्जे में कर आगे की कार्रवाई में जुट गए। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे, जहां मृतक का शव देखते ही उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया। *शराब एवं तेज रफ्तार बना मजदूर के मौत का कारण*

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना से पूर्व ट्रैक्टर चालक किसी जगह शराब का सेवन भी किया था। जिसके बाद वह तेज रफ्तार से सड़क पर ट्रैक्टर को भगाता हुआ जा रहा था। इसी बीच तीखा मोड़ होने के कारण ट्रैक्टर चालक वाहन को संभाल नहीं सका और अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे जा पलटा, जिससे ट्रैक्टर में सवार मजदूर की मौत हो गई।
साइबर अपराध मामले में तिसरी भी नही रहा अछूता, 5 साइबर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार


गिरिडीह

गिरिडीह जिले में बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम के लिए गिरिडीह पुलिस कड़े रुख अपना रही है, जिसके कारण अब तक सैकड़ों से अधिक साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने चंद महीने में गिरफ्तार किया है। गिरिडीह के गांडेय, बेंगाबाद के बाद अब साइबर अपराधी तिसरी में भी पनपने लगे हैं, जिसका खुलासा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई से हुआ है। पुलिस ने तिसरी में साइबर अपराध करते हुए साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी देते हुए गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरी कलवा नदी के पास कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम का प्रयोग करते हुए आम लोगों से ठगी करने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसी सूचना के आधार पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की गई और साइबर अपराधियों को धर दबोचा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, पुनित कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ सुमन, जितेन्द्रनाथ महतो, दमोदर प्रसाद मेहता को शामिल करते हुए अलग अलग स्थानों में छापामारी करते हुए कुल 05 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में तिसरी किशुटांड के 23 वर्षीय निरंजन प्रसाद यादव, भंडारी के 23 वर्षीय मंटू कुमार, 19 वर्षीय सचिन कुमार यादव, देवरी के नया साखो के 24 वर्षीय चंद्रदेव कुमार राय, बिरनी के पाराटांड 21 वर्षीय अजित देव शामिल हैं। वहीं गिरफ्तार इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल, 13 सीम, 1 पासबुक, 2 आधार कार्ड, 3 पेन कार्ड, 1 स्मार्ट वॉच बरामद किया गया है.

एसपी श्री शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अपने आपको बैंक अधिकारी बताकर आम बैंक धारको को झाँसा देकर साइबर ठगी करते थे। इसके साथ ही ये कुरायर सर्विस के नाम पर आम लोगो को झाँसा में लेकर साइबर ठगी करते थे। इसके अलावा मेडिकल इमरजेन्सी का बहाना बनाकर साइबर ठगी से प्राप्त पैसों की निकासी करते थे।
माले नेता की अगुवाई में ग्रामीणों ने किया थाना घेराव
तिसरी(गिरिडीह)
तिसरी प्रखंड के मनसाडीह गांव के ग्रामीणों ने ओपी थाना प्रभारी अंकित कुमार के मनमानी के खिलाफ बुधवार को थाना का घेराव माले नेता जयनारायण यादव के नेतृत्व में किया गया।इस दौरान दर्जनों महिला पुरुष थाना के सामने धरना प्रदर्शन की गई।

धरना पर बैठे ग्रामीणों को संबोधित कर माले नेता जयनारायण यादव ने कहा की अपराधियों की तरह आम नागरिक को पुलिस द्वारा तीन बजे रात को परेशान करना मानवता का खिलाफ है।अगर किसी ने कानून का उलंघन किया है उस पर कार्रवाई करने को पुलिस स्वतंत्र है लेकिन तरीका और नियम के साथ करना चाहिए।पुलिस की मनमानी नक्सली प्रभावित क्षेत्र में लोगो के साथ नही होने दिया जाएगा। धरना स्थल के पास थाना प्रभारी अंकित कुमार और स्थानीय गण्यमान्य सह समाजसेवी किशुन यादव,पूर्व मुखिया अनासियास हेंब्रम, टूपलाल यादव सहित कई लोगो के बीच वार्ता के बाद मामला शांत हुई।पूर्व मुखिया श्री हेंब्रम ने कहा प्रभारी ने  भविष्य में इस तरह का कार्य की पूर्णावृती नही करने के आश्वाशन के बाद ग्रामीण की गुस्सा शांत हुई।
सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु उमंग फाउंडेशन ने चलाया जागरूकता अभियान

सोमवार को उमंग फाउंडेशन द्वारा तिसरी थाना के सहयोग से तिसरी थाना के समीप सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान संस्थान के सचिव पिंटू शर्मा ने बताया कि लगातार हो रहे दुर्घटना को देखते हुए यह अभियान चलाया गया है। सभी बच्चो से अनुरोध किया गया कि सभी हेलमेट पहन कर चले और ट्रिपल लोड न चले। साथ ही अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि अपने बच्चो को 18 वर्ष से कम उम्र में बाइक न दे और 18 वर्ष के ऊपर के बच्चों को बाइक देते हैं तो सड़क सुरक्षा के नियमो को पालन करने के लिए समझाए।
मौके पर संस्था के ब्लॉक प्रभारी बजरंगी पाण्डेय, रोहित राज और तिसरी थाना के कई जवान मौजूद रहे।
मां शारदे कोचिंग सेंटर द्वारा ग्यारहवीं के बच्चों के बीच प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

तिसरी प्रखंड स्थित मां शारदे कोचिंग सेंटर द्वारा ग्यारहवीं के बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर आने वाले बच्चों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। जानकारी देते हुए कोचिंग सेंटर के शिक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि उनके कोचिंग सेंटर में 8 वीं से 12वीं के बच्चों को पढ़ाया जाता है। इस दौरान कई बार प्रतियोगिता आयोजित कर उनके प्रगति को भी देखा जाता है। इसी को लेकर आज ग्यारहवीं आर्ट्स के बच्चों के बीच 40 अंकों का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 39 अंक लाकर साक्षी कुमारी, हिमानी कुमारी,  राहुल कुमार एवं महेश कुमार प्रथम, 37 अंक लाकर वसीम कुमार, ललिता कुमारी एवं प्यासी कुमारी द्वितीय एवं 36 अंक लाकर अंजली कुमारी तृतीय स्थान पर रही। प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले छात्रों को मेडल एवं तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को कॉपी व कलम देकर प्रोत्साहित किया गया।