ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एंव उन्मुखीकरण समारोह का हुआ आयोजन
रमेश दूबे,पाैली। ब्लाक संसाधन केंद्र पौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शनिचरा बाजार के परिसर में बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी जर्नादन यादव की अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि धनघटा नगरपंचायत प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण दुबे व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत दिनेश राय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत हैसर लक्ष्मी नारायण दूबे ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षको के कठिन परिश्रम से बेसिक शिक्षा में बड़ा बदलाव आया है।
जिसका उदाहरण ग्राम पंचायतो के विभिन्न स्कूलों पर देखने को मिल रहा है। भाजपा सरकार ने कायाकल्प योजना चला कर सभी मूलभूत सुविधा मुहैया करा दी है। शिक्षा क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निपुण अभियान चलाकर बच्चों को निपुण किया जा रहा है। अब परिषदीय विद्यालय किसी कानवेंट से कम नही है।
विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता दिनेश राय ने कहा कि विद्यालय के विकास में ग्राम प्रधान व ब्लाक के अधिकरियो का महत्वपूर्ण योगदान होता है। स्कूलो के विकास में जो धन आए बिना बटवारा किए धन का सदुपयोग करे।
खण्ड विकास शिक्षाधिकारी जर्नादन यादव ने कहा कि विद्यालयों के विकास में ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्ष और प्रधानाध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
प्रधानगण कायाकल्प योजना के तहत अधिकांश विद्यालयो के सभी पैरामीटर तो पूरा कर लिए है लेकिन कुछ अवशेष भी हैै। उहें भी पूर्ण कराएं। डीबीटी योजना पर विस्तार से बताते हुए कहा कि अभिभावक के खाते में ड्रेस, स्वेटर व जूता मोजा का धन आने वाला है। उसे जरुर खरीदे। साथ ही साथ सरकार की अन्य योजनाओ को भी गिनाया और सभी आगंतुका का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।
विद्यालयो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पच्चासों ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक व एसएमसी अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष उदय प्रताप यादव ने किया।
कार्यक्रम मे विपिन कुमार, भोलेंद्र नाथ, रतीभान चौधरी, मनीराम चौहान, राम मोहन शुक्ला, राजेश गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, हरिराम यादव, दिलीप कुमार, अजय मौर्या, राजेंद्र यादव, अजय कुमार, रमाशंकर, रामगोपाल, देवेंद्र कुमार, राजकुमार यादव, बद्री विशाल गौतम, रऊफ खान, मुबारक अली, मुमताज अहमद, कमलेश तिवारी, विकास मिश्रा, नवल किशोर, चंद्रमणि, कौशलेंद्र प्रताप, रोहित कुमार, आरती यादव, रतना पांडेय, गीता यादव, उर्मिला देवी, पूनम यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, एसएमसी अध्यक्ष और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
Mar 15 2024, 09:25