शिक्षक अपने अपने विद्यलय मे छात्र संख्या बढ़ाने का करें प्रयास : बीईओ
कृष्ण पाल (के डी सिंह),पिसावां (सीतापुर) ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में हमारा आंगन हमारे बच्चे अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिध संजीव मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक मंचन करके प्रतिभाएं दिखाई गई विशिष्ट अतिथि सीडीपीओ अनूप सिंह ने निपुण बच्चों को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं सरकार का हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकत्री व शिक्षकों की है उतनी ही जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है।
उन्होंने बच्चों के नियमित उपस्थिति के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया इस दौरान ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के निपुण बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी अध्यापक अपने-अपने विद्यालय में छात्र संख्या को बढ़ाने का पूरा प्रयास करें जिससे मेरे बच्चे शिक्षा से वंचित न रह सके एवं बाल वाटिका स्तर पर बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए ताकि प्राइमरी में पहुंचने पर उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में कठिनाई न हो सके परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों के द्वारा टीएलएम के स्टाल लगाए गए।
इस अवसर पर एआरपी अभय कुमार सिंह, अतुल शुक्ल, शोभित श्रीवास्तव, अमित त्रिवेदी, अतुल सिंह, सिद्धार्थ मिश्रा, बिजय मिश्रा, प्रवीण कुमार, सहित काफी संख्या में शिक्षक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रही।
Mar 14 2024, 17:34