स्वास्थ परीक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी का किया गया आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में बृहस्पतिवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों का स्वास्थ परीक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी का किया गया आयोजन।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर सैय्यद राशिद अली के नेतृत्व में विशेषज्ञों द्वारा 85 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई व इस मौके पर मौजूद अभिभावकों को विभिन्न बीमारियों से बचने, संतुलित भोजन एवं साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान रखने पर चर्चा की गई।
स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए डाक्टर सैय्यद राशिद अली ने कहा कि,छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति माता पिता को सदैव संवेदनशील रहना चाहिए,किसी भी तरह की बीमारी के लक्षण होने पर लापरवाही न करें और फौरन डॉक्टर से परामर्श करें।
डाक्टर दीपा गोस्वामी ने महिलाओं में खून की कमी से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी तथा मौसमी फल और हरी सब्जियों के सेवन करने के फायदे बताए।संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, हम सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखना चाहिए,इससे बहुत सी बीमारियों से बचे रहेंगे,अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों को शुरू से ही साबुन से हाथ धोने की आदत डालें क्योंकि जो आदत बचपन में पड़ जाती है, वह पूरे जीवन भर बनी रहती है।
कार्यक्रम में ए एन एम अंजलि, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले 85 बच्चों की सेहत की जांच की गई। कार्यक्रम में शिक्षक, उमेश चन्द्र वर्मा, रामावती वर्मा, राजीव कुमार। अभिभावक गुलाली, रामपाल , सुनीता देवी, मैनादेवी, सरला देवी, उमाशंकर, मीरा देवी लल्ली, ज्ञानवती दिलीप कुमार सहित नन्हे मुन्ने उपस्थित थे।
Mar 14 2024, 17:33