भाजपा शासन में बढ़ती मंहगाई आमजन की कमर तोड़ रही है: सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह

अशोक कुमार जायसवाल,नगर के एक लान में सपा मुगलसराय विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि आने वाला समय आपका है।
जिस तरह से देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई, दुराचार ,अत्याचार का बोलबाला है ।इसको एकजुट होकर समाप्त करने की जरूरत है ।
कहाकि भाजपा शासनकाल में बढ़ती महंगाई आम जनमानस की कमर तोड़ रही है। शिक्षा महंगी होती जा रही है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।
किसानों का उपज औने पौने दामों में बिक रहा है। जिससे किसान कर्ज में डूबता जा रहा है । प्रधानमंत्री मोदी खुद कह रहे हैं कि 80 करोड लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। इसका मतलब देश में गरीबी बढ़ती जा रही है। लेकिन तानाशाह सरकार नौकरी मांगने पर नौजवानों पर लाठी बरसा रही है। इनके खिलाफ बोलने पर ईडी सीबीआई का भय दिखाकर डराया जा रहा है।
घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। इसके खिलाफ इंडिया गठबंधन कमर कसकर एकजुटता दिखाने का काम करेगा। पूर्व सांसद कैलाश नाथ यादव ने कहा कि ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंककर सत्ता से हटाने की जरूरत है।
ताकि गरीबों नौजवानों बेरोजगारों किसने शोषित वंचितों की बात करने वाले लोगों को सत्ता पर यासीन कर देश से भ्रष्टाचार,महंगाई,बेरोजगारी हटाया जाय। इस मौके पर पूर्व मंत्री विजय शंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, छोटू तिवारी, नफीस अहमद, सुदामा यादव,राजाराम सोनकर, इंद्रजीत शर्मा, संजय नट, डॉ वीरेंद्र बिन्द, गुरु पुरन पटेल, केदार यादव, संतोष पाठक, मुसाफिर चौहान, परवेज अहमद, सोनू चौहान, बैजनाथ यादव, गार्गी पटेल, संतोष यादव, आनंद सिंह, चंद्रशेखर यादव, तस्लीम अंसारी, अयूब खान गुड्डू, जलालुद्दीन अंसारी, निरंजन कनौजिया, गुलशेर सिद्दीकी, विकास चौबे, महेंद्र माही, गोपाल पांडे य, रीता चिरई, चंद्रभानु यादव, दिलीप पासवान, महेंद्र पाल, रमाशंकर निषाद, स्वदेशी गुप्ता, लालू बियार साहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।


 
						






 
 
 




 

 












Mar 14 2024, 16:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.3k