नवादा :- विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मंत्री श्रवण कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा की।
श्रवण कुमार माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार ने आज समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा किये।
सर्वप्रथम ग्रामीण विकास योजना अन्तर्गत लाभुकों को राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण किया गया। ग्रामीण विकास मंत्री ने विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जीविका, कार्यपालक अभियंता मध्याह्न भोजन, आपूर्ति आदि से बारी-बारी से कार्याें के बारे समीक्षा किये। श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा ने संबंधित पदाधिकारियों से लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अन्तर्गत कुल पंजीकृत लाभुकों की संख्या 10771 है, जो उपलब्धि 31.11 प्रतिशत है। सामाजिक सुरक्षा अन्तर्गत कुल पेंशनधारियों की संख्या 246135 है जिसमें डीबीटी के माध्यम से माह फरवरी 2024 तक भुगतान किये गए पेंशनधारियों की संख्या 243231 है। मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना मंे कुल 118 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें कुल 116 आवेदन प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर से 115 आवेदन सत्यापितकर दिया गया है। वत्तीय वर्ष 2023-24 मे बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना में कुल 396 आवदेन प्राप्त हुआ है।
जिसमें कुल 392 आवेदन प्रखंड स्तर एवं कुल 391 आवेदन जिला स्तर से सत्यापित कर दिया गया है। मनरेगा एवं पीएमएवाईजी के अन्तर्गत सभी योग्य लाभुकों को इस योजनान्तर्गत लाभ देने का निदेश दिया गया। मनरेगा योजना अन्तर्गत विभिन्न अपूर्ण योजनाओं की समीक्षा के क्रम में सभी अपूर्ण योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।मनरेगा की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, मनरेगा एवं सहायक अभियंता, मनरेगा को सख्त निदेश दिया गया कि क्रियान्वित योजनाओं का नियमित स्थल निरीक्षण करें।
मनरेगा योजना अन्तर्गत 535 लोगों को काम नहीं मिलने की शिकायत पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किए। मुख्यमंत्री निःशक्त विवाह योजना, अन्तर्जातीय विवाह योजना, बैट्री चालित ट्राई साईकिल यूडीआईडी कार्ड, राशन कार्ड, जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण, आधार शिडिंग रिपोर्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना, जीविका, मनरेगा आदि के बारे में विस्तृत रूप से मंत्री महोदय ने जानकारी प्राप्त किये। मंत्री महोदय के द्वारा जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
आज की बैठक में आप्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग, अपर समाहर्त्ता नवादा, गोपनीय प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा/रजौली, जिला कल्याण पदाधिकारी-सह-प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एमओ, सभी पीओ मनरेगा के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
Mar 14 2024, 14:56