सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, पसंस व ग्रामीणों नें स्कूल के समक्ष गार्डवाल देने की मांग
गावां प्रखंड अंतर्गत करोड़ों की लागत से बन रही घंघरिकूरा से हरनी को जानेवाली सड़क के निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाते बुधवार को जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय ग्रामीणों नें जमकर विरोध प्रदर्शन कर निर्माण कार्य को रोक दिया.
पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव नें कहा कि पीसीसी पथ निर्माण कार्य में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है. मानक के अनुसार सामग्री का उपयोग नहीं हो रहा है. साथ ही उ. म. विद्यालय हरनी के समक्ष स्कूल बिल्डिंग से सट कर मिट्टी काटने से दिवार की स्थिति जर्ज़र हो चुकी है आए दिन बड़ी घटना घट सकती है. ज़ब तक निर्माणाधीन सड़क पर कोई पदाधिकारी आकर जाँच नहीं करते है तब तक काम नहीं होने दिया जायेगा. निर्माण कार्य में लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं करेंगे. मौक़े पर दर्जनों लोग उपस्थित थे वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सहदेव रविदास अध्यक्ष, अर्जुन रविदास, प्रवेज आलम, रामचंद्र चौधरी, सोनू मिस्त्री, किशोर मिस्त्री,सलीम उद्दीन, रामेश्वर मिस्त्री, मुन्ना कुमार, प्रकाश भगत समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Mar 13 2024, 19:58