दक्षताएं प्राप्त कराने की विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र में चल रहे तीन दिवसीय शारदा प्रशिक्षण का बुधवार को हुए समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे शिक्षकों को ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ कर उनकी आयु के सापेक्ष कक्षा के अनुरूप दक्षताएं प्राप्त कराने की विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
खण्डशिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्य ने प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना और उसको पढ़ाना एक चुनौती पूर्ण कार्य है लेकिन प्रशिक्षण में दी गई जानकारियों और विधियों को कक्षा शिक्षण करते समय व्यवहार में लाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है, सभी शिक्षक ड्राप आउट बच्चों को पूरी निष्ठा और लगन से पढ़ाएं और यह भी प्रयास करें कि भविष्य में कोई बच्चा ड्राप आउट न होने पाए, शिक्षक बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव रखते हुए आकर्षक एवं रोचक ढंग से सिखाने का प्रयास करें।
प्रशिक्षण में संकुल शिक्षक अनवर अली ने भाषा और गणित विषय से संबंधित बाल केंदित शैक्षिक गतिविधियों तथा रोल प्ले शिक्षण विधि के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को अभ्यास भी कराया। प्रशिक्षण में संदर्भदाता तरूण कुमार एवं कृष्णपाल सिंह वर्मा ने अंग्रेजी भाषा के शिक्षण को सरल और प्रभावी बनाने के बारे में जानकारी दी। देवेन्द्र राठौर ने शिक्षण अधिगम सामग्री के सुचारू रूप से प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक आरिफ खान, इरफ़ाना अंसारी अर्पित त्रिवेदी, रेखा देवी, जितेन्द्र वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Mar 13 2024, 16:56