अग्नि का प्रकटीकरण कर श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अम्बर संराय स्थित प्राचीन महावीरन हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रहे चतुर्थ श्री रुद्र महायज्ञ में वैदिक मंडल के आचार्य के द्वारा अरणी मंथन कर अग्नि का प्रकटीकरण कर श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया गया।
सप्तम श्री राम कथा के पावन अवसर पर कथा व्यास पंडित श्रवण शुक्ल भारद्वाज नैमिषधाम ने ईश्वर भक्त दानवीर राजा मोरध्वज की कथा का वर्णन कहते हुये भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन के द्वारा उनकी दानवीरता की परीक्षा और अपने पुत्र ताम्रध्वज को आरे से काटने की कथा का वर्णन किया, उन्होंने कहा कि इस कलिकाल में भावपूर्वक भगवान का स्मरण करने से मनुष्य भव सागर से पार हो जाता है, कथा व्यास ने कहा कि प्रभु तो प्रेम के भूखे हैं अगर भक्त भगवान की सच्चे मन से आराधना करता है तो भगवान भक्त के पास दौड़े चले आते है ।
,उन्होंने कहा कि इस कालि काल में भगवान की कृपा से ही भगवान की कथा सुनने का फल प्राप्त होता है इसलिए सभी को कथा को अवश्य श्रवण करना चाहिए। इस मौके पर कथा आयोजक रामसुन्दर पाण्डेय,यजमान ब्रजेश त्रिवेदी, अमित पाण्डेय,कमलेश त्रिवेदी,कृष्ण कुमार पाण्डेय, सुनीत पांडे,निर्मल पाण्डेय, ललित, रामसागर पाण्डेय सहित भारी संख्या में भक्तगण कथा प्रेमी माताएं बहनों ने कथा का रसपान किया।
Mar 13 2024, 16:55