भाजपा प्रदेश महामंत्री एमएलसी ने ताराचंद महाविद्यालय पर वितरित किए स्मार्टफोन
रमेश दुबे,संत कबीर नगर ।जनपद के धनघटा विधानसभा क्षेत्र में मिठना सिठना में स्थित ताराचंद महाविद्यालय पर छात्र-छात्राओ में उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्मार्टफोन वितरित किया गया। इससे पहले एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के संगठन के प्रदेश महामंत्री विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश थे । सुभाष यदुवंश के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे । इसके अलावा मुख्य अतिथि का विद्यालय के सह प्रबंधक पीयूष पाठक उर्फ सिटू पाठक द्वारा स्मृति चिन्ह देकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुभाष यदुवंश ने कहा कि आने वाला समय टेक्नोलॉजी का समय है । सुभाष यदुवंश ने विद्यालय सह प्रबंधक को शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई भी दी। विद्यालय सह प्रबंधक द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और उन्हें शाल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सुभाष यदुवंश ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कि यह महत्वाकांक्षी योजना है जिसका कहीं ना कहीं छात्र-छात्राओं के उजाल भविष्य में योगदान होगा । इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, भाजपा जिला मंत्री कपिल देव कनौजिया ,विद्यालय प्रबंधक भालचंद पाठक, पूर्व प्रमुख नाथनगर दिगपाल पाल, मंडल अध्यक्ष हैसर नरेंद्र पांडे, पंकज भारती, विजय मोदनवाल, यशोदा नंद यादव, प्राचार्य विनोद तिवारी, सूरज सिंह, सभासद सोहन चौधरी, सभासद अखिलेश पाठक ,सभासद अनिल यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इससे पहले विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, राष्ट्रगीत तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। छात्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया भगवान राम का गीत राम आएंगे पर सभी लोगों ने तालियां बजाई। सब प्रबंधक सिंटू पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना काफी दूरगामी परिणाम देगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से तकनीकी रूप से सक्षम होने की अपील भी की।विद्यालय के प्रबंधक ने समापन संबोधन में कहा कि विद्यालय हमेशा अपने छात्र-छात्राओं का हित चाहता है।
लगातार विद्यालय के द्वारा छात्र-छात्राओं के हित में काम किए जाते रहते हैं उनके संबोधन भाषण के साथ ही कार्यक्रम समाप्त की घोषणा हो गई।
संचालन डॉक्टर मनोज शुक्ला ने किया।
Mar 13 2024, 16:52