जब डीएम पहुंचे महिला उद्यमी के द्वार,बढ़ाया हौसला
अंबेडकर नगर।महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा।प्रशासन एवम सरकार के स्तर पर कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के साथ साथ अधिकारियों द्वारा समस्याओं के फीडबैक के साथ साथ हौसला अफजाई भी की जा रही है।इसी कड़ी में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सामूहिक उद्यम के जरिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबन का संदेश देने वाली महिला उद्यमी रीता से मिलकर जिलाधिकारी द्वारा उत्साहवर्धन किया गया।
डीएम अविनाश सिंह द्वारा जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के भस्मा गांव का दौरा कर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तेल निकालने वाली मशीन का संचालन करने तथा तेल निकाल कर उसका विक्रय करने की प्रक्रिया को समझा गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वयं के लिए 1 लीटर तेल खरीदते हुए उसका मूल्य संचालिका को दिया गया। स्वयं सहायता समूह की अन्य महिलाओं से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा उनकी समस्याएं सुनी गई तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।इस अवसर पर एसडीएम सुभाष सिंह, स्वयंसहायता समूह की अध्यक्षा प्रियंका, सचिव रीना, ग्राम प्रधान राकेश यादव आदि मौजूद रहे।
Mar 13 2024, 16:06