मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय यज्ञ की हुई शुरुवात निकाली गई भव्य कलश यात्रा
रिपोर्ट : - अशोक कुमार यादव
गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखण्ड के अंतर्गत ग्राम मंझिलाडीह में प्राचीन बैजु धाम शिव मंदिर एवं राधा कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय महायज्ञ की शुरुवात कि गई इसे लेकर सोमवार को यज्ञ मंडप से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में कुंवारी कन्याओं तथा महिलाओं ने माथे में कलश लेकर बगोदर बाजार भ्रमण करते हुए हरिहर धाम उत्तर वाहिनी नदी तट पर पहुँचे । वहीं भव्य कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु धार्मिक झण्डे लेकर जय श्री राम जय भोले नाथ राधे कृष्ण भगवान की जय आदि नारे से गुंज मान्य रहा ।वहीं यज्ञाचार्य के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ मण्ड़प पहुंच कर कलश स्थापित किया गया । भव्य कलश में बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव प्रखण्ड प्रमुख आशा राज जिप सदस्य दुर्गेश कुमार साहु भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए इस दौरान पूर्व विधायक श्री महतो ने कहा कि हर जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रम से पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना हुआ है और लोग भगवान की भक्ति में लीन है। धार्मिक कार्यक्रमों में युवाओं को बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। साथ ही अपने सामाजिक संस्कारों को निभाना चाहिए। इस भव्य आयोजन हेतू पूर्व विधायक ने यज्ञ आयोजक मंडली को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुखिया प्रमिला देवी रिंकु साव कृष्णा साव टुनटुन साव बब्लू साव शंकर साव सरजू साव पंकज साव बिकास साव पप्पू साव मुन्ना साव सहित हजारों की संख्या में महिला पुरूष शामिल हुए।
Mar 13 2024, 05:56