नवादा : चापाकल मरम्मति दल को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नवादा: आगामी भीषण गर्मी की संभावना को ध्यान में रखते हुए नवादा जिलान्तर्गत खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति हेतु आज जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा चलंत चापाकल मरम्मति दल को सभी 14 प्रखंडों के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
सभी प्रखण्डों में मरम्मति दल कार्यरत रहेगा, जिसके लिए रोस्टर तैयार कर कार्यालय आदेश निर्गत किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में पीक टाईम में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना रहती है। भू-गर्भ जल-स्तर भी नीचे चला जाता है।
पेयजल की समस्या भी आ सकती है। इन सबके मद्देनजर पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है ताकि आम जनता को कोई समस्या न हो। कुल 14 चलंत चापाकल मरम्मति दलों को आज रवाना किया गया जो सभी 187 पंचायतों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों को ठीक करेगा। उन्होंने कहा कि पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया गया है कि खराब चापाकलों की सूची उपलब्ध कराया जाए ताकि मरम्मति दल द्वारा इसे भी ठीक किया जाए। आम जनता भी टॉल-फ्री नं एवं नियत्रंण कक्षों पर सूचना प्रदान कर सकती है। प्राप्त सूचना के आलोक में खराब चापाकलों को तुरत ठीक किया जाएगा।
नवादा जिला में कुल चापाकल की संख्या-32109 है, पीएचईडी के अधीन चापाकलों की कुल संख्या 22880 है। अन्य विभागों के द्वारा चापाकलों की संख्या-9229 है।
विभाग के द्वारा दिनांक 06.10.2023 से अबतक मरम्मति किये गए चापाकलों की संख्या-3620 अदद है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में नये निर्माण कराये गए चापाकलों का लक्ष्य 228 है जिसमें उपब्धि 209 अदद शेष का कार्य प्रगति पर है। पीएचईडी नवादा में कुल 16 वाटर टैंकर उपलब्ध है, जिसे आवश्यकता होने पर चलाया जाता है।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी निदेशित किया गया है कि जन-प्रतिनिधियों से संपर्क कर खराब चापाकलों की सूची प्राप्त कर मरम्मति कराएं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिला में एक भी चापाकल खराब नहीं रहे। चापाकल मरम्मति दल द्वारा प्रखंडों के सभी पंचायतों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों की मरम्मति की जायगी।
पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, नवादा के कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
जिसका दूरभाष नम्बर-06324-210036 है। इसके अतिरिक्त प्रखंड स्तर पर कनीय अभियंता/सहायक अभियंता के मोबाईल नम्बर पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
आज के इस अवसर पर श्री राजीव कुमार गोपनीय प्रभारी, श्री दिनेश कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री अरूण प्रकाश कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल नवादा, कनीय अभियंता श्री प्यारे लाल मंडल, श्री शिव कुमार, श्री चंदन कुमार, श्री पिं्रस कुमार, सुश्री ज्यात्सना सिंह के साथ अन्य कर्मी आदि उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Mar 11 2024, 19:40