तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत ड्राप आउट तथा आउट आफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने और उनको पढ़ाने के लिए नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण ब्लाक संसाधन केंद्र में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए खण्डशिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्य ने कहा कि, प्रशिक्षण कोई भी हो हमेशा महत्व पूर्ण और उपयोगी होता है, सभी प्रतिभागियों को इसमें पूरी निष्ठा और लगन से भाग लेना चाहिए इससे शिक्षकों के कौशल में वृद्धि होगी और बच्चों को सीखने में भी आसानी होगी।
उन्होंने कहा कि ड्राप आउट तथा आउट आफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना एक चुनौती पूर्ण कार्य है, तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जो भी जानकारियां और विधियां सिखाई जा रही हैं उनको कक्षा शिक्षण करते समय व्यवहार में लाकर शिक्षण को रोचक, आकर्षक तथा प्रभावी बनाने का प्रयास करें। इस अवसर पर संकुल शिक्षक अनवर अली ने अभियान गीत एवं शैक्षिक गतिविधियों का अभ्यास कराया।
संदर्भदाता ऋषिकेश बाजपेई, संदीप कुमार वर्मा ,तरून कुमार, कृष्ण पाल सिंह तथा देवेंद्र कुमार राठौर ने ड्राप आउट बच्चों का चिन्हीकरण, नामांकन और शिक्षण विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संदीप कुमार, रामचन्द्र वर्मा अनीशा उमराव, रेखा देवी, आदित्य कुमार राठौर, बुनियाद हुसैन अंसारी, मोहम्मद शकील खां आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Mar 11 2024, 14:40