बाल चौपाल का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर किया
बगोदर / गिरिडीह : - पंचायत सचिवालय, जरमुने पूर्वी मे बनवासी विकास आश्रम, गिरिडीह के द्वारा तथा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से प्रखंड स्तरीय बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल मजदूरी विषयक बाल चौपाल का आयोजन किया गया बाल चौपाल का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख आशा राज, शंकर दयाल, मुखिया प्रमिला देवी, महेंद्र तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वललित कर किया गया बिषय प्रवेश कराते हुवे उत्तम कुमार ने कहा की बाल विवाह भारत मुक्त बनाने मे सभी का सहयोग बहुत जरूरी है आज के कार्यक्रम मे बाल चौपाल के माध्यम से बच्चों के द्वारा बाल विवाह मुक्त कैसे किया जाय
मुख्य अतिथि आशा राज ने कहा की बाल विवाह एक कानूनी अपराध है जिसे जन आंदोलन के द्वारा तथा क़ानून
का सख्ती से अनुपालन कर रोका जा सकता है वही शंकर दयाल ने कहा की कहीं भी बाल विवाह का केस पकड़ मे आता है तो दो शाल का सजा तथा एक लाख का जुर्माना का प्रावधान है इसमें पंडित, मौलवी, डी जे, टेंट, ढ़ोल, शादी जो भी भाग लेंगे सभी दोषी हैं कार्यक्रम मे भागीरथी, यशोदा, सावित्री, रवी, राजकुमार, देवानन्द, राजनांदनी कुमारी, छोटू कुमार,ओम प्रकाश महतो, छाया कुमारी सपना कुमारी, आयुष कुमार संजीत कुमार कुंदन कुमार ज्योति कुमारी सुमन कुमारी भारती देवी सभी का सराहनीय भूमिका रही महेंद्र तिवारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई
Mar 11 2024, 13:00