*हाजी मोहम्मद हलीम हायर सेकंडरी विद्यालय की अफसाना खातून बनी प्रबंधिका*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- स्थानीय हाजी मोहम्मद हलीम हायर सेकंडरी विद्यालय की अफसाना खातून मनिवासी मोहल्ला कटरा बनी प्रबंधिका। कार्यालय डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एंड चिट्स लखनऊ ने सात सदस्यों की समिति गठित की।
ज्ञातव्य है कि संस्था हाजी मोहम्मद हलीम हायर सेकंडरी विद्यालय लहरपुर की प्रबंध समिति के निर्वाचन कार्यक्रम में कुल सात नामांकन पत्र वितरित किए गए थे । वितरित सात नामांकन पत्रों के सापेक्ष में 07 नामांकन पत्र जमा हुए। नामांकन पत्रों की जांच में सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए। घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित अवधि में किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस नहीं लिया गया, क्योंकि प्रत्येक पद के लिए एक एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था।
अतः घोषित निर्वाचन कार्यक्रम में मतदान की आवश्यकता नहीं हुई जिसमें निम्न पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
कमालूद्दीन -अध्यक्ष,महमूब अली, उपाध्यक्ष,श्रीमती, अफसाना खातून, प्रबंधक,नाशिर अली सचिव ,शरीफ शाह, कोषाध्यक्ष, मोहम्मद तौहीद ख़ां, कार्यकारिणी सदस्य, सलाउद्दीन ,कार्यकारिणी सदस्य कुल सातों सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए।
Mar 10 2024, 16:27