*मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की जागरूकता के लिए मतदाता सूची का अवलोकन एवं सूची पढ़कर सुनाई जाने के तहत तहसील क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर पदाभिहित अधिकारी बीएलओ, सुपरवाइजर के द्वारा मतदान स्थल पर आने वाले नागरिकों को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई गई।
इस संबंध में उप जिला अधिकारी आकांक्षा गौतम ने तहसील क्षेत्र के मतदान केंद्र मिरकिल्ली पुर व गोकुलपुर का निरीक्षण कर उपस्थित बीएलओ व सुपरवाइजर को दिए दिशा निर्देश, उन्होंने बताया कि रविवार को भी सभी मतदान केंद्रों पर पदाभिहित अधिकारी मौजूद रहेंगे, जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अभी तक दर्ज नहीं है। वह सभी अपना पंजीकरण मतदान केंद्रों पर करा सकते हैं, उप जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय मिरकिल्लीपुर में उपस्थित छात्राओं से प्रश्न पूछ कर उनकी शिक्षा की परख की।
Mar 09 2024, 18:15