नवादा :- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक।
आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। एक जमाना था जब महिलाओं को घरों से निकलने के लिए काफी सामाजिक ताना-बाना सुनना पड़ता था, लेकिन आज की मौजूदा हालात में महिलाओं ने साबित कर दिखाया है कि हम बेटियां किसी से कम नहीं हैं।
उक्त बातें पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जिले के हिसुआ में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार दास ने कही। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार दास, वित्तीय साक्षरता समन्वयक डॉ सुबोध कुमार तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हिसुआ के निदेशक सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित अतिथियों को बुके एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक ने कहा कि पुरे विश्व में विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के द्वारा की गई उपलब्धियों तथा योगदानों को सम्मान देने के लिए पूरे दुनिया में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। भारत सरकार ने इस बार 4 मार्च से लेकर 8 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा मनवाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रमों के दौरान लैंगिक समानता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
वित्तीय साक्षरता समन्वयक डॉ सुबोध कुमार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अपने वैवाहिक जीवन पर आधारित बीते हुए दिनों को याद करते हुए कहा कि बेटियां पैदा तो अपने मां-बाप के घर में होती है, लेकिन उसी बेटी की शादी होने के बाद उसे आगे बढ़ाने में ससुराल वालों का काफी योगदान रहता है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आरसेटी निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि इस बार का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समावेश को प्रेरित करें और उद्देश्य के साथ आप सभी मनाएं।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बच्चियों से हमारा आग्रह है कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत अपने कार्य को प्रारंभ करने के बाद कभी भी अपने कार्य को छोटा नहीं समझना, चाहे आप सिलाई, बुनाई, कढ़ाई या फिर ब्यूटी पार्लर या अन्य किसी कार्य का शुभारंभ जब भी करें तो सच्चे लगन से करें, सफलता निश्चित मिलेगी।
मौके पर पत्रकार उदय कुमार, आजीविका की नीलू प्रसाद, सफल महिला उद्यमी सरिता देवी, बबीता देवी, विभा देवी, सीमा देवी, तमन्ना परवीन, कार्यालय सहायक अजय कुमार तथा प्रियांशी कुमारी सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
Mar 09 2024, 16:59