केपी सिंह मेमोरियल क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का शुभारंभ
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी के ग्राम पारासरायं स्थित केपी सिंह मेमोरियल केपी सिंह मेमोरियल क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का शुभारंभक्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का शुभारंभ बृहस्पतिवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया।
इस मौके पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, प्रत्येक नागरिक को मुफ्त इलाज मिल सके अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सके इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आयुष्मान बीमा योजना के अंतर्गत प्रत्येक कार्ड धारक को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज करने का कार्य किया है, उन्होंने इस मौके पर अबकी बार 400 के पार मोदी सरकार का नारा बुलंद किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद राजेश वर्मा ने की उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार आम जनमानस के लिए हर सुख सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है चाहे इलाज हो, चाहे आवास हो, चाहे नए-नए उद्योग लगाने का कार्य हो। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजेश शुक्ला, एमएलसी पवन सिंह चौहान, पूर्व विधान परिषद सदस्य भरत त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, वीरेंद्रपुरी विभू पुरी, केपी सिंह मेमोरियल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के डायरेक्टर अनूप सरवैया, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, राजीव कुमार त्रिपाठी, बीएन सिह, शिवपूजन सिंह डॉक्टर सहरोज मीर, दिनेश कुमार, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विकास पांडे, मनोज त्रिवेदी सहित सम्मानित नागरिक और क्षेत्रीय नेता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार के पी सिंह अस्पताल व इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया तथा उपमुख्यमंत्री को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आशा एवं आशा संगीनियों ने अपनी 5 सूत्री मांगों के समर्थन में उपमुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया।
Mar 09 2024, 16:21