*जमीन की पैमाइश की मांग को लेकर समाधान दिवस में गुहार*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतुवा सौरैया निवासी अजीज अहमद पुत्र बुद्धा ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने इलाज हेतु अपने खेत में लगे हुए कठजमुनी के पेड़ कटवाये थे जिस पर गांव के बलदेव पुत्र पेमन उसे परेशान कर पेड़ों का पैसा मांग रहे हैं। मना करने पर विवाद कर रहे हैं, जबकि मेरे द्वारा उनसे खेत के पैमाइश करवाने का कई बार अनुरोध किया गया और बताया गया यदि खेत में लगे पेड़ तुम्हारी जमीन में आएंगे तो मैं तुम्हें उसका पैसा दे दूंगा, परंतु कई बार अनुरोध करने के बाद भी उनके द्वारा अपनी भूमि की पैमाइश नहीं कराई गई है। अजीज अहमद ने जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
समाधान दिवस को लेकर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि समाधान दिवस में सात लोगों ने अपनी अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र दिए थे जिसमें से चार शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष तीन शिकायतों को पुलिस एवं राजस्व टीम को जांच कर पर पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है। समाधान दिवस में नयाब तहसीलदार अरुण कुमार, राजस्व कर्मी, पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
Mar 09 2024, 16:19