*पांचवें दिन भी जारी रहा आशा व आशा संगिनी का धरना प्रदर्शन, जानें क्या है मांगे*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छठे दिन आशा व आशा संगिनी का धरना प्रदर्शन जारी रहा। शनिवार को भी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर स्थानीय संगठन अध्यक्ष मीना तिवारी के नेतृत्व में आशा व आशा संगिनी ने अस्पताल परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार शनिवार को आशा व आशा संगिनी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छठे दिन भी धरना प्रदर्शन किया।
बता दें कि कि आशा व आशा संगिनी के द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन का आज छठा दिन है लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो सका। आशाओं ने विगत बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के पारा संराय आगमन पर उनसे भेंट कर अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया था।
आशाओं के प्रदर्शन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मिश्रा ने बताया कि आंखों के द्वारा दिए गए ज्ञापन को कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा व आशा संगिनी ने कलम मंद हड़ताल करके नारेबाजी की व जोरदार प्रदर्शन किया।
Mar 09 2024, 16:18