*महिला के साथ गंदी हरकत, विरोध करने पर की बद्तमीजी*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम में महिला के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। यहां पहले तो स्नान कर रही विवाहिता के साथ पड़ोसी द्वारा ताक झांक करने की कोशिश की गई। वहीं विरोध करने पर दबंग ने लड़ाई झगड़ा कर पीड़िता को गंदी-गंदी गालियां दीं व जान से मारने की धमकी दी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के एक ग्राम में विवाहिता अपने घर में स्नान कर रही थी। तभी पड़ोसी युवक ने तांक-झांक की। स्नान करते हुए देखने पर पीड़िता की नजर मिलने पर आरोपी ने विवाद कर उसको गालियां दीं व जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने तत्काल घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी। पुलिस के आने पर आरोपी घर छोड़कर भाग गया। इस संबंध में पीड़िता ने कार्रवाई हेतु एक प्रार्थना पत्र कोतवाली तालगांव पुलिस को दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया की प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Mar 09 2024, 16:15