विभिन्न शिवालयों में भोले शंकर का रुद्राभिषेक कर विश्व शांति की कामना की
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में प्रातः काल से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर विभिन्न शिवालयों में भोले शंकर का रुद्राभिषेक कर विश्व शांति की कामना की।
क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर, सूर्यकुंड मंदिर, दयालु बाबा मंदिर, ओंकारेश्वर महादेव, अनामि ज्योति आश्रम स्थित सतेश्वर महादेव, कुंदेश्वर महादेव, भोलिया बाबा मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भगवान भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना कर मंदिरों को भव्य ढंग से सजाया गया व रुद्राभिषेक किया गया, सुबह से ही श्रद्धालुओं का विभिन्न मंदिरों में तांता लगा रहा।
हिंदू धर्मावलंबियों ने व्रत रखकर भोले शंकर की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण में फूलों का विशेष श्रृंगार कराया गया व भोले बाबा की बारात निकाली गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भोले के भजनों पर नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाते चल रहे थे, मंदिर प्रांगण में शिव तांडव एवं भगवान शिव की विभिन्न संजीव झांकियों को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, इस पावन अवसर पर मंदिर में भजन संध्या व महा आरती का भी आयोजन कर, प्रसाद का वितरण किया गया। नगर के ओंकारेश्वर मंदिर में विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु भोले के भजनों पर झूमते गाते रहे।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर खतराना चौराहा से भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण तक पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद के द्वारा भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया। विभिन्न मंदिरों में सुरक्षा की दृष्टि से प्रातः काल से ही पुलिस चुस्त दुरुस्त दिखीं।
Mar 08 2024, 18:09