मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला खतराना में नवनिर्मित भगवान शंकर कुंदेश्वर महादेव मंदिर में बृहस्पतिवार को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं, महिलाओं बच्चों ने प्रतिभाग किया।
शोभा यात्रा मंदिर स्थल से श्री रामलीला मैदान होते हुए क्षेत्र के पवित्र सूर्यकुंड मंदिर तक निकाली गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान के भजनों पर नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाते हुए ओम नम: शिवाय, भोले शंकर की जय, के जय कारे लगाते हुए चल रहे थे। सूर्यकुंड मंदिर पहुंचने पर मंदिर परिसर में भगवान की मूर्तियों की विशेष पूजा अर्चना की गई।
ज्ञातव्य है कि विगत रविवार से भोले शंकर, पार्वती, नंदी, गणेश जी एवं हनुमान जी भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विद्वान पुरोहितों द्वारा विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से अनुपम मल्होत्रा, आदर्श मल्होत्रा, मनीष मल्होत्रा अनुज मल्होत्रा पुखराज, निखिल मल्होत्रा, शिवम टंडन सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।
Mar 08 2024, 17:15