कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान पर आंच आने नहीं देगा संगठन : शीला
रमेश दूबे , संतकबीरनगर।कार्यकर्ता तन मन से लग कर संगठन को ग्राम इकाई तक मजबूत संगठन बनाए कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान पर किसी प्रकार का समझौता नहीं ।
उक्त बातें धनघटा शिव मंदिर पर भारतीय महिला महासभा की एक बैठक को संबोधित करती प्रदेश अध्यक्ष शीला यादव ने कही। उन्होंने कहा क्षेत्र में महिलाओं के साथ तमाम घटनाएं हो रही हैं । पीड़ित थानों का चक्कर लगा रहे हैं ।
पुलिस घटनाओं को दबाने में लगी रहती है ।कार्यकर्ता उन सभी घटनाओं पर पैनी नजर रखें ।उन सभी मामलों को संगठन न्याय दिलवाने तक संघर्ष करेगा ।उन्होंने कहा माझा क्षेत्र में कच्ची शराब कि भट्ठियां धधक रही है पुलिस कच्ची शराब के कारोबार को रोकने में असफल है संगठन द्वारा अभियान चलाकर कच्ची शराब के कारोबार को पूर्ण रूप से बंद होने तक संघर्ष करता रहेगा।
बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष सुनीता गौतम तथा संचालन वंदना यादव ने किया बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य संरक्षक इंद्रमणि गौतम मीरा मिश्रा सुनीता शर्मा कुसुम चौहान सुधा गौतम संजू गोंड शोभा देवी जोन्हा देवी माधुरी देवी सुमन देवी गुलाबी देवी सुनीता रेशमा देवी लालिमा देवी गीता देवी ललिता गौतम इस्रावती देवी संगीता देवी अवतारी देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Mar 08 2024, 10:37