सीट शेयरिंग पर बोले पूर्व सीएम मांझी : एनडीए की बैठक मे होगा तय, तेजस्वी के प्रत्याशियों का पहले एलान करने को लेकर कही यह बात
पटना : लोक सभा चुनाव के लेकर सीट शेयरिंग का मंथन सभी दलों द्वारा जारी है। कई दलों द्वारा अपने सहयोगी के शीट शेयरिंग का एलान भी कर दिया गया है। हालांकि बिहार मे एनडीए और महागठबंधन मे शीट शेयरिंग को लेकर अबतक कोई बात सामने निकलकर नही आ रही।
इस मामले पर आज मीडिया ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सवाल किया तो उन्होंने कहा कि एनडीए की बैठक होगी उसमें तय होगा कौन एलायंस कहां से चुनाव लड़ेगा।
वही तेजस्वी के बयान कि एनडीए से पहले महागठबंधन मे शीट शेयरिंग पर फैसला और प्रतयाशियों के नाम का एलान होगा पर जीतन मांझी बोले कौन बड़ी बात है। वह अपना उम्मीदवार उतारे या हम अपना उम्मीदवार पहले उतारे। इससे क्या फर्क पड़ेगा। उनका लोकल पार्टी है,अकेले पार्टी है। एनडीए नेशनल है। हम श्योर सीट 40 में 40 सीट जीतने वाले हैं। पहले तेजस्वी अपना उम्मीदवार उतारे अच्छी बात है।
जीतन राम मांझी की पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर मांझी ने कहा कि जब तक बैठक नहीं होगी तब तक हम नहीं कह सकते।
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर मांझी ने कहा कि
कोई देर नहीं हो रहा कोई समय नहीं हो रहा।अभी जितने मंत्री हैं उससे काम हो रहा।मुख्यमंत्री सरकारी कार्यक्रम के लिए विदेश जा रहे हैं वहां से लौटेंगे तो 13 14 तक तो अंदाज है कि मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा।
मंत्रिमंडल विस्तार में अपनी पार्टी को एक और मंत्री पद मिले इस सवाल पर मांझी भड़क गये।
कहा आपको बोलने से क्या मंत्री पद मिल जाएगा। जहां बात कहनी है वहां हम करेंगे, मीडिया में नहीं बोल सकते कुछ।
चिराग पासवान के प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा नहीं करने के सवाल पर मांझी बोले चिराग पासवान उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी सब एनडीए के पार्ट हैं।
लालू यादव के नरेंद्र मोदी के हिंदू नहीं होने के सवाल पर जीतन मांझी बोले,इन सब पर अभी हम बात नहीं करेंगे।
पटना से मनीष प्रसाद
Mar 06 2024, 13:21