विधान परिषद सदस्य के लिए नामांकन करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, चौथी बार नीतीश कुमार का निर्विरोध चुना जाना तय
डेस्क : बिहार विधान परिषद् के 11 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए 4 मार्च को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 11 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। सीएम नीतीश कुमार का कार्यकाल 6 मई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में आज सीएम नीतीश कुमार विधानसभा में नामांकन के लिए पहुंचे हैं।
दरअसल, सीएम नीतीश विदेश दौरा पर जाने वाले हैं जिसके कारण वह आज नामांकन कराने पहुंचे हैं। सीएम नीतीश का निर्विरोध चुना जाना तय है।
11 मार्च तक नामांकन की आख़िरी तिथि है। वहीं, 12 मार्च नामांकन की जाँच की जाएगी। 14 मार्च को नामांकन वापिस लिए जाएंगे जबकि 21 मार्च को चुनाव होगा। 21 मार्च को शाम में ही विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
विधान परिषद के सदस्यों में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा राबड़ी देवी, संतोष सुमन, ख़ालिद अनवर, प्रेम चंद्र मिश्रा, मंगल पांडेय , रामेश्वर महतो, रामचंद्र पूर्वे, शहनवाज़ हुसैन, संजय झा, संजय पासवान का कार्यकाल पूरा हो रहा हैय़ इनकी रिक्त हो रही सीटों पर ही 21 मार्च को चुनाव होगाय़ इन सभी का कार्यकाल 6 मई को समाप्त हो रहा है।
Mar 05 2024, 12:23