भाजपा महिला मोर्चा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी के गिनाए काम
पटना : आज भाजपा महिला मोर्चा सम्मान समारोह का आयोजन पटना के रविंद्र भवन में किया गया।
इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 33 परसेंट आरक्षण महिला को दिया गया है। देश का सपना पूरा करने की गारंटी सिर्फ मोदी ही दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मेरे लिए कोई एक परिवार नहीं बल्कि पूरा देश मेरा परिवार है। बिहार की सुशासन की सरकार नीतीश की मानी जाती है। राजद के साथ जाने से बिहार में गुंडाराज हो गया था। मगर अब कानून बनाकर गुंडो को बिहार से बाहर करना है।
कहा कि बिहार के हर जगह सीसीटीवी कैमरा लगेगा। अपराधियों को रोकने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। मुरेठा बांधकर गुंडाराज स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। मैं लालू परिवार को खुली चुनौती देता हूं जहां से चुनाव लड़ने की चुनौती वह देंगे मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा और उन्हें हरा दूंगा।
उन्होंने यह भी कहा कि राबड़ी देवी जब चुनाव हार गई थी उस समय भी मैं चुनाव जीता था। मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं।
उन्होंने कहा कि राजद का लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खुलेगा। 6 मार्च को नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बेतिया में है। प्रधानमंत्री लगातार लाखों लाख करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं।
पटना से मनीष प्रसाद
Mar 05 2024, 10:44