नवादा :- उत्पाद पुलिस ने दो आटो से 182 बोतल विदेशी शराब किया बरामद, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार।
जैसे-जैसे होली का त्योहार तथा लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे-वैसे शराब माफियाओं के द्वारा शराब निर्माण, भंडारण व परिवहन तेज कर दिया है। होली पर्व व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस तथा उत्पाद विभाग की टीम शराब पर रोक लगाने को लेकर लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर रही है।
इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली चेक पोस्ट पर एसआई पिंटू कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच के क्रम में आटोसंख्या-बीआर-01पीई/7947 की तलाशी लेने पर आटो में गुप्त बॉक्स के अंदर रखे विदेशी शराब की कुल 95 बोतल रॉयल चैलेंज व्हिस्की, मैजिक मोमेंट, वोडका और ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की 48.750 लीटर बरामद किया।
शराब बरामद होने के बाद आटो को जब्त करते हुए दो शराब तस्कर सह चालक जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी नरेश मिस्त्री के 20 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार तथा नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मनका ग्रामीण राजेन्द्र राजवंशी के 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर इसी टीम ने वाहन जांच के क्रम में रजौली चेक पोस्ट पर आटो संख्या-बीआर 01पीई/1254 की तलाशी लेने पर रॉयल स्टैग
व्हिस्की और इंपिरियल ब्लू व्हिस्की का 87 बोतल कुल मात्रा 49.500 लीटर बरामद कर तस्कर अकबरपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर बाजार नालापर मुहल्ला निवासी स्व प्रदीप प्रसाद गुप्ता के 27 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अरूण
कुमार मिश्रा ने बताया कि नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि छापामारी टीम में सहायक अवर निरीक्षक पंचम लाल धीरज सहित विभाग के अन्य जवान शामिल थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
Mar 04 2024, 19:42