सफाई कर्मचारी के साथ हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज न होने पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) ने दी यह चेतावनी
मुरादाबाद।शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र हिमगिरी कॉलोनी में सफाई कर्मचारी के साथ की गई मारपीट के मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज न किए जाने से नाराज भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया है।
भावाधस के कार्यकर्ताओं ने साफ चेतावनी दी है कि यदि सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो शहर की सफाई व्यवस्था को ठप कर दिया जाएगा। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस के पदाधिकारी रवि द्रविड़ ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र हिमगिरी कॉलोनी में सफाई कर्मचारी धीरज वाल्मीकि वहां पर काम कर रहा था।
वहां पर कुछ दबंगों ने पूरे परिवार ने उसके साथ मारपीट की, साथ ही साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया, इसकी तहरीर हमने सिविल लाइंस थाने में दे दी है, हमने तहरीर दे दी है मगर अभी तक पुलिस ने मुकदमा कायम नहीं किया है, अगर तुरंत मुकदमा कायम नहीं हुआ तो सफाई कर्मचारी वर्ग आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी और यदि शीघ्र ही न्याय नहीं मिला तो शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की योजना भी हमारी है।
Mar 04 2024, 17:14