बारिश से फसलों के नुक़सान से किसान परेशान
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश एवं तेज हवाओं के चलते जहां तापमान में भारी गिरावट आई है वहीं अपनी फसलों को लेकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं।
रविवार को भी प्रातः से रुक रुक हो रही बारिश के चलते क्षेत्र का सारा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और बाजारों में सन्नाटा पसरा पड़ा है सबसे अधिक बे मौसम की बारिश और तेज हवाओं से किसान परेशान हैं, किसानों की लाही की फसल कटने को तैयार है और कटी पड़ी लाही की फसल में पानी भर जाने से सड़ने की आशंका हो गई है।
शनिवार से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ गेहूं, सरसों, मसूर, चना,आलू की फसल को नुकसान पहुंचा है, तेज हवाओं के चलते गेहूं की फसल के खेत में गिर जाने से गेहूं का उत्पादन कम हो जाएगा, किसान अपनी फसल को लेकर काफी परेशान है। बे मौसम बारिश के कारण आम बागवान परेशान है बारिश और तेज हवाओं के चलते बौर के गिर जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम खानपुर मोहिउद्दीनपुर गुलरीपुरा बगदाहा दुर्गीपुरा सुल्तानपुर हरप्रसाद, मूडी खेड़ा में तेज हवाओं के कारण गेहूं की फसल गिर गई है। क्षेत्र के किसान विद्याराम,कमलेश, घूरु, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र, कामता प्रसाद, राजित राम, श्रीकृष्णा, कपिल आदि ने बताया कि सोमवार को भी मौसम खराब होने की आशंका है जिसके चलते फसलों को और अधिक नुकसान पहुंचेगा।
Mar 04 2024, 15:15