बीजेपी ने महागठबंधन की जन विश्वास रैली को बताया पूरी तरह फेल, राहुल गांधी और लालू प्रसाद पर साधा जमकर निशाना
पटना : आज राजधानी पटना का माहौल बदला-बदला सा रहा। राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज रविवार को महागठबंधन की जनविश्वास महारैली का आयोजन किया। इसमें राजद, कांग्रेस, भाकपा (माले), भाकपा व माकपा के प्रमुख नेताऔं ने शिरकत की। वहीं सभी के निशाने पर पीएम मोदी और केन्द्र की एनडीए सरकार रही। साथ ही राजद ने इस रैली को अभूतपूर्व बताते हुए आने वाले चुनाव में केन्द्र में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया।
जन विश्वास रैली के खत्म होने के बाद बिहार बीजेपी कार्यालय के अटल सभागार में बीजेपी की ओर से प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें बीजेपी ने जन विश्वास रैली को पूरी तरह फेल बताते हुए राहुल गांधी और लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा।
भाजपा नेताओं ने कहा की जन विश्वास महारैली पूरी तरह से फेल हो गई है। गांधी मैदान में लालू सिर्फ तेजस्वी यादव का गुणगान कर रहे थे। मंच से लालू ने अपने बड़े बेटे को ही तवज्जो नही दिया। हिंदू समाज में बड़े बेटे को उत्तराधिकारी बनाया जाता है लालू प्रसाद यादव उसे दरकिनार किये हुए है। हालत यह है कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने जब मंच पर लालू यादव के कान में कुछ कहा तब जाकर लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी के साथ उनका भी हाथ थाम लिया।
वही जनक राम ने कहा कि तेजश्वी यादव के इस रैली को देख कर लालू बहुत अफसोस कर रहे होंगे ,वो भी इस प्रकार से रैली किया करते थे तब का भीड़ और अब का भीड़ में कोई तुलना ही नही है। भूरा बाल के बारे में लालू जी कहा करते थे उसी बात को दूसरे तरीके से आज मंच से लालू ने कहा ।लालू यादव ने मंच से कुआ के पानी भरने वाली बातें कहकर 90 के दशक की याद दिला दी ।
जनक राम ने कहा कि बाथे नरसंहार को लालू जी को याद करना चाहिए था,इस रैली के समर्थको के लिए लौंडा डांस का इंतजाम कर रात भर नाच गाना करवाकर भीड़ जुटाने का प्रयास किया लेकिन उसमें भी राजद के लोगो को सफलता हाथ नही ।
वहीं लालू प्रसाद यादव के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार और उनके हिंदू नहीं होने वाले बयान पर पलटवार करते हुए जनक राम ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जिसके परिवार पर सवाल उठा रहे हैं वह सूरज के सामने थूकने जैसी स्थिति है । वही नरेंद्र मोदी के हिंदू न होने वाले लालू के बयान पर पलटवार करते हुए जनक राम ने कहा कि लालू यादव मंच पर अपने पूरे परिवार के साथ और अपने बेटियों के साथ मौजूद थे और उंगली नरेंद्र मोदी के चरित्र पर उठा रहे हैं जिसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता देगी।
वही बीजेपी राज्यसभा सांसद भीम सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव मंच से ही राम और सीता के पिता के बारे में गलत बयान दे गए।
पटना से मनीष प्रसाद
Mar 04 2024, 10:47