*अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, कई जख्मी*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली तालगांव क्षेत्र के अंतर्गत लहरपुर विश्वा मार्ग पर ग्राम जीतामऊ शेरपुर चौराहे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने चौपहिया कार को मारी जोरदार टक्कर चौपहिया कार मे बैठे यात्री मामूली घायल, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर फरार, लहरपुर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के अंतर्गत बिसवां की तरह से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक लहरपुर की ओर से आ रही कार को जीतामऊ शेरपुर चौराहे पर टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें आईं। टक्कर होते ही ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर भाग निकला, मौके पर खड़े ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा किया और लहरपुर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक को कोतवाली लहरपुर क्षेत्र के सूर्यकुण्ड मंदिर के आगे पकड़ लिया इसी बीच ट्रक ड्राइवर, ट्रक खड़ा करके गन्ने के खेतों में भाग गया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि ट्रक को कब्जे मे लेकर कार्रवाई की जा रही है।
Mar 03 2024, 16:06