बेंगाबाद में भव्य कलशयात्रा के साथ 9 दिनी रुद्र महायज्ञ शुरू
बेंगाबाद के बड़कीटांड़ शिव मंदिर में 9 दिवसीय राधा कृष्ण हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलशयात्रा के साथ हुआ। कलशयात्रा में 1100 महिलाएं व कन्याएं शामिल थीं। कलशयात्रा बड़कीटांड़ शिव मंदिर प्रांगण से शुरू होकर घाघरा, करमाटांड़, हाडोडीह, फुरसोडीह होते हुए बेंगाबाद बाजार का भ्रमण कर पेसराटांड़ नदी पहुंची। मंत्रोच्चारण के बीच सभी कलश में जल भरा गया। इसके बाद कलशयात्रा वापस यज्ञ स्थल पहुंची। धार्मिक नारों के वातावरण गूंजित रहा. यज्ञाचार्य लाल बाबा जी महाराज के निर्देशन में सभी अनुष्ठान होंगे। कथावाचक के रूप में कृष्णनंद शास्त्री, वाराणसी से उमेश पांडेय, पिंटू पांडेय, कांको मठ के सोनू पांडेय अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं। कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव ने शर्बत और पानी की व्यवस्था की थी. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, रामप्रसाद यादव, बजरंगी यादव, आदित्य कुमार आदि उपस्थित थे।
Mar 03 2024, 11:29