सांसद मनोज झा ने प्रेस वार्ता कर तेजस्वी के यात्रा की सफलता की जानकारी दी
पटना: तेजस्वी की यात्रा समाप्ति के बाद आज सांसद मनोज झा ने कार्यालय मे प्रेस वार्ता कर यात्रा की सफलता की जानकारी दी।
मनोज झा ने कहा बीस तारीख से चली तेजस्वी की यात्रा को अच्छा कवरेज मिला, हमलोग शुक्रगुजार है जनता की भीड़ दिखाया और एक संदेश दिया बिहार और दिल्ली को।
मनोज झा ने कहा
साढ़े तिन हजार किलोमीटर से ज्यादा यात्रा हुआ, यूपी बॉडर और नेपाल बॉडर तक यात्रा हुई
हर जाति हर वर्ग का सहयोग मिला,महिलाओ की भागीदारी देखने को मिली। सांसद ने कहा तेजस्वी की तबियत ठीक नही थी दवा खाकर यात्रा किया, तेजस्वी की pr उनकी जनता है नौकरी ,चिकित्सा और भरोसा मतलब तेजस्वी, मै खुद उस यात्रा मे रहा हु, युवाओं के सपने पूरे हुए
, युवाओं को लगता है की तेजस्वी नही तो नौकरी नही मिलेगी।
तेजस्वी यादव ने लम्बी लकीर खींची है, सबको शिक्षा और रोजगार चाहिए, चाहे मंदिर के लोग हो या मस्जिद के लोग हो सबको शिक्षा और रोजगार चाहिए। लोगो को तेजस्वी आज और अभी चाहिए।
वही गांधी मैदान की रैली पर सांसद ने कहा कल की रैली अभूतपूर्व होगी,कल गांधी मैदान मे राजनीति की नई एबारत लिखी जाएगी ग्यारह बजे से रैली शुरु होगी साढ़े चार पांच बजे तक चलेगी,तेजस्वी की रैली से जो करेंट निकला है उसे गुजरात के शहंशाह मीडिया के माध्यम से मैनेज़ करना चाहते है।
आगे मनोज झा ने कहा बागी विधायकों को सदस्य्ता सुप्रीम कोर्ट के जाते हि खत्म हो जाएगी।
पटना से मनीष
Mar 02 2024, 19:58