*पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, दोनों तरफ से मामला दर्ज*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतुवा में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सौरैय्या निवासी वैभव तिवारी पुत्र सरोज तिवारी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि, वह अपने चचेरे भाई सिद्धू के साथ अपनी चचेरी बहन की शादी की व्यवस्था हेतु लालपुर बाजार जा रहा था तभी कार चालक पवन पांडे ने बाइक को टक्कर मार दी, मेरे द्वारा विरोध करने पर भद्दी भद्दी गालियां दी वह कार से डंडा निकालकर मेरी आंख व सर पर वार कर दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गया।
इसी क्रम में पवन पांडे पुत्र हरिशंकर पांडे निवासी ग्राम सैतियापुर मजरा मुगलपुर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कर आरोप लगाया है कि वह बीते बृहस्पतिवार को अपनी गाड़ी से जैसे ही मतवा चौराहे पर पहुंचे तभी सिद्धार्थ निवासी ग्राम मतुवा ने उसकी कार के आगे गाड़ी लगा दी और कहा कि नशे में हो, मेरे द्वारा मना करने पर कि मैं शराब नहीं पीता तो सिद्धार्थ, भलुरू, ऋतुराज व अनिल तिवारी ने उसे गंदी-गंदी गालियां दी और लाठी डंडों से मारा-पीटा व जान से मारने की धमकी दी, पवन पांडे ने आरोप लगाया है मारपीट के दौरान उसकी जेब से ₹5000 और गले में पहनी सोने की चेन व अंगूठी भी कहीं गिर गई है। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, दोनों पक्षों की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।इस मारपीट की घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Mar 02 2024, 16:49