/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, दोनों तरफ से मामला दर्ज* सीतापुर
*पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, दोनों तरफ से मामला दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतुवा में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सौरैय्या निवासी वैभव तिवारी पुत्र सरोज तिवारी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि, वह अपने चचेरे भाई सिद्धू के साथ अपनी चचेरी बहन की शादी की व्यवस्था हेतु लालपुर बाजार जा रहा था तभी कार चालक पवन पांडे ने बाइक को टक्कर मार दी, मेरे द्वारा विरोध करने पर भद्दी भद्दी गालियां दी वह कार से डंडा निकालकर मेरी आंख व सर पर वार कर दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गया।

इसी क्रम में पवन पांडे पुत्र हरिशंकर पांडे निवासी ग्राम सैतियापुर मजरा मुगलपुर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कर आरोप लगाया है कि वह बीते बृहस्पतिवार को अपनी गाड़ी से जैसे ही मतवा चौराहे पर पहुंचे तभी सिद्धार्थ निवासी ग्राम मतुवा ने उसकी कार के आगे गाड़ी लगा दी और कहा कि नशे में हो, मेरे द्वारा मना करने पर कि मैं शराब नहीं पीता तो सिद्धार्थ, भलुरू, ऋतुराज व अनिल तिवारी ने उसे गंदी-गंदी गालियां दी और लाठी डंडों से मारा-पीटा व जान से मारने की धमकी दी, पवन पांडे ने आरोप लगाया है मारपीट के दौरान उसकी जेब से ₹5000 और गले में पहनी सोने की चेन व अंगूठी भी कहीं गिर गई है। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, दोनों पक्षों की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।इस मारपीट की घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

*आपस में टकराईं दो मोटरसाइकिलें पटेला की टपेट में आईं, एक की मौत, एक जख्मी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज में दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर के बाद लकड़ी से लदे पटेला की चपेट में आने से एक की मौत हो गईय़ वहीं, हादसे में एक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज में एक मोटरसाइकिल पर सवार साहिबे आलम (28 वर्ष) निवासी काशीराम कॉलोनी थाना खीरी, शकील (45 वर्ष) निवासी कबाडिया टोला थाना खीरी और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार सलमान निवासी कबड़िया टोला थाना खीरी दोनों आपस में टकरा गए, लहरपुर की तरफ आ रहे ओवरलोड ओवर हाइट लकड़ी से लदे पटेला की चपेट में आने से साहिबे आलम का पेट फट गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई और बाइक पर बैठे शकील को भी हल्की-फुल्की चोटें आई। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। दुर्घटना के दौरान लकड़ी से लदे पटेला का पहिया फट गया। जबकि दुर्घटना में दूसरा बाइक सवार सलमान बाल-बाल बच गया।

बताया जा रहा है कि सभी लोग बिसवां जा रहे थे। मोटरसाइकिल सवारों ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक ऋषभ यादव व पुलिस बल ने मौके पर पहुंचे शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल शकील की हालत सामान्य होने पर उसको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने लकड़ी से लदे पटेला को अपने कब्जे में ले लिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मुशायरा कनवीनर गुलजार खैराबादी ने शायरों और अतिथियों का किया स्वागत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला मीरान टोला के मैदान में एक अदबी महफिल का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि इस्लामुद्दीन अंसारी थे। कार्यक्रम की सदारत शायर अफजल लहरपुरी ने की तथा निजामत एजाज अहमद ने की, मुशायरा कनवीनर गुलजार खैराबादी ने शायरों और अतिथियों का स्वागत किया।

इस मौके पर शायरो ने अपने कलाम पेश किए जिसको श्रोताओं ने दाद दी। अदबी महफिल में एक दर्जन से भी अधिक शायरो ने अपना कलाम पेश किया। इस मौके पर इकबाल अकरम वारसी ने कहा,

लहजे को तलवार बनानाना आया

लफ्जों को अंगार बनाना ना आया।।

डॉक्टर अहराज अरमान ने कहा कि,

कलम रो रहा है यह कागज भी नम है

कथा यह किसकी लिखी जा रही है।।

उमर हनीफ खीरी ने कहा कि,

मुझको तस्लीम है कि मैं नूर नहीं हूं लेकिन

तीरगी जहनों को भी बक्सा है उजाला मैंने।।

सना महमूदाबादाबादी,

दर्द ए दिल में एक बयकआखिर कमी होने लगी

मुझ में तेरे प्यार की जब रोशनी होने लगी

दो अफजल लहरपुरी ने कहा कि

पेड़ सूखे हुए दुनिया को समर क्या देंगे।।

गुलजार खैराबादी ने कहा कि,उसकी रहमत सो जो कमाएंगे

बेसहारों पर सब लुटाएंगे।।

मुशायरे में शायर उमरफारूकी, मुनव्वर राना और राहत इंदौरी को याद करके अकीदत पेश की गई और और उनकी अदबी खिदमात पर रोशनी डाली गई।

कार्यक्रम में शायर गौहर लहरपुरी , सगीर भारती,लहरपुरी, जेड आर रहमानी एडवोकेट , डाक्टर सैय्यद राशिद अली , हसीन अंसारी ,हाशिम अंसारी , सलीम जग्गू ,नफीस बाबा , मोनू खान , मौलाना सिराज खान ,मास्टर जमाल, डॉक्टर मुमताज़,रिज़वान अंसारी , अकील अंसारी , नसीर खैराबादी, दानिश, समीर , सद्दाम अंसारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। समाजसेवी सगीर अंसारी मुन्ना ने हाजरीन का शुक्रिया अदा किया।

कुएं में गिरने से गोवंश की मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोंसरी में कुएं में गिरने से गोवंश की दर्दनाक मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकला गया बाहर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के सोंसरी गांव में आवारा गौवंश आपस में लड़ रहे थे, जिसकी चपेट में आने से एक गोवंश गहरे कुएं में गिर गया, करीब 4 घंटे गोवंश कुएं में पड़ा रहा, गोवंश के चिल्लाने की आवाज पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।

जिसके बाद कड़ी मशक्कत से गोवंश को कुएं से बाहर निकला गया, लेकिन तब तक गांव वंश की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के सहयोग से गोवंश का अंतिम संस्कार करा दिया गया।

कथा का सरस संगीतमय मंचन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में चल रहे श्री राम लीला धनुष यज्ञ में, शुक्रवार को अयोध्या धाम से आए कलाकारों ने प्रभु श्री राम के द्वारा गौतम ऋषि के श्राप से पत्थर बन गई अहिल्या के उद्धार की कथा का सरस संगीतमय मंचन किया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण, श्रद्धालु महिलाएं, बच्चे उपस्थित थे।

अहिल्या उद्धार की कथा के माध्यम से कलाकारों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना करते हुए सन्मार्ग पर चलने की अपील की।

कलाकारों ने श्री रामलीला में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का भी सुंदर और सजीव मंचन किया जिसका उपस्थित श्रद्धालुओं ने आरती पूजन किया। कार्यक्रम के आयोजन विनोद वर्मा , रिंकू वर्मा एवं ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है।

पूर्णाहुति कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम कन्नपुर में मंदिर प्रांगण में चल रहे गुरु गोरखनाथ महायज्ञ व विराट संत सम्मेलन की पूर्णाहुति विधि विधान से हवन, पूजन, कन्या भोज व विशाल भंडारा करके की गई।

शुक्रवार को यज्ञ की पूर्णाहुति, यज्ञाचार्य पंडित उमाशंकर तिवारी ने यज्ञ यजमान श्रीकेशन महंत के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन, आहुतियां एवं यज्ञशाला की श्रद्धालुओं द्वारा परिक्रमा कर किया गया।पूर्णाहुति कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया गया। संत सम्मेलन में पुरुषोत्तम गोस्वामी ने श्री रामचरितमानस की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि श्री रामचरितमानस हमें सन्मार्ग पर चलना सिखाती है।

पंडित जयप्रकाश अवस्थी ने कहा कि रावण प्रकांड विद्वान होते हुए भी माता सीता का हरण करके अपने संपूर्ण कुल को नष्ट होते हुए अपनी आंखों के सामने देखा।

सोनी यादव ने सभी भक्तों से सत्कर्म करते हुए प्रभु की आराधना करने की अपील की। रामबरन यादव ने कहा कि कलियुग में भगवान का नाम ही आधार है जिसका सुमिरन कर हम भवसागर को पार कर सकते हैं। कार्यक्रम की पूर्णाहुति के अवसर पर कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में कथा व्यास राम भूषण महाराज ने सत्संग के महत्व को बताते हुए कहा कि सत्संग के माध्यम से हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं तथा गुरु गोरखनाथ के बताए हुए रास्ते पर चलकर सांसारिक दुखों से पार पा सकते हैं। कार्यक्रम में हरचरण, ओमप्रकाश, राम भजन पुजारी, आनंद यादव, विजय शंकर पाल, मनोज कुमार त्रिवेदी, गंगा प्रसाद त्रिवेदी, श्री कृष्ण पाल मुरारी सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सत्संग में भाग लिया।

पांच दिवसीय समेकित शिक्षा प्रशिक्षण का हुआ समापन

.

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर चल रहे पांच दिवसीय समेकित शिक्षा प्रशिक्षण का शुक्रवार को हुआ समापन।

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, ज्ञान कहीं से मिले वह महत्वपूर्ण होता है ,शिक्षक को सदैव अध्ययन शील और जिज्ञासु प्रवृत्ति का होना चाहिए,समेकित शिक्षा के प्रशिक्षण में जो भी जानकारियां प्रशिक्षकों के द्वारा दी गई हैं।

उससे दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने में तो सरलता होगी ही साथ में इससे अभिभावकों को जागरूक करने से पूरे समाज को लाभ मिलेगा, सभी शिक्षक प्रशिक्षण के अनुभव और जानकारियों को कक्षा शिक्षण में व्यवहार में लाएं। इस मौके पर प्रशिक्षकों द्वारा दी गई जानकारी का अभ्यास कराकर उनकी प्रस्तुति शिक्षकों द्वारा की गई।

प्रशिक्षण में प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।इस मौके पर शिक्षक संदीप कुमार, मोहम्मद असद सिद्दीकी, अनवर अली, विशुन कुमार वर्मा, रामचन्द्र वर्मा ,अमिता वर्मा ,नूर सबा, रफीक अहमद आदि मौजूद थे।

शादी समारोह में जा रही बाइक सवार महिला की अचानक मौत से मचा हड़कंप

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापर)। शादी समारोह में जा रही बाइक सवार महिला की अचानक मौत से मचा हड़कंप। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुना पत्नी फूलचंद 60 वर्ष निवासी बढरिया बेहजम चौकी थाना नीमगांव जनपद खीरी नगर के मोहल्ला अंबर सराय निवासी राजू पुत्र द्वारिका प्रसाद के घर बृहस्पतिवार देर शाम वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रही थी तभी केसरीगंज बाइपास तिराहे के निकट हार्ट अटैक आने के कारण बाइक से गिरने से उनकी मृत्यु हो गई ।

परिजनों के द्वारा आनन फानन में उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर मैं भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों के द्वारा जमुना को मृत घोषित कर दिया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन शव को लेकर अपने गांव वापस चले गए। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, घटना की जानकारी मिली थी परिजनों के द्वारा कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया जा रहा है, न ही वह शव का पीएम कराना चाहते थे।

जिले की 10 ग्राम पंचायतें हुई टीबी मुक्त

सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। बधाई हो, जिले की 10 ग्राम पंचायतों में टीबी का एक भी मरीज न होने से इन्हें टीबी मुक्त घोषित कर दिया गया है। इन सभी ग्राम पंचायतों को जिलाधिकारी द्वारा आगामी विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च) के मौके पर प्रमाण-पत्र जारी कर बाकायदा टीबी मुक्त होने की विधिवत घोषणा की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2025 तक देश को टीबी (क्षय) रोग से मुक्त करने के संकल्प को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान चलाया गया, जिसके तहत इन ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है।

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि पंचायतों की टीबी मुक्ति की घोषणा से पहले कई मानकों की जांच की गई। इस क्रम में प्रति हजार आबादी पर 30 संम्भावित टीबी मरीजों की जांच, प्रति एक हजार की आबादी पर एक टीबी मरीज का पंजीकरण होने पर, कम से कम 60 फीसद मरीजों की ड्रग सेंस्टिवटी की जांच हो चुकी हो, पिछले वर्ष पंजीकृत कुल टीबी मरीजों में से 85 फीसद मरीज ठीक हो चुके हों, जैसे मानकों की जांच की गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), आशा कार्यकर्ता और एनटीईपी के सदस्यों के प्रयासों से ही हम इन ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मनोज देशमणि ने बताया कि जिले में कुल 1601 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें से 10 को टीबी मुक्त कर लिया गया है।

हमारा प्रयास होगा कि हम इसी साल बाकी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त कर दें जो कि प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है। प्रधानमंत्री ने पिछले साल विश्व क्षय रोग दिवस पर टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान के प्रथम चरण में जिले की 13 ग्राम पंचायतें चयनित हुई थीं। इन सभी का एक जिला स्तरीय तीन सदस्यीय वेलीडेशन कमेटी ने भौतिक सत्यापन किया। जिसके बाद 10 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त होने की सहमति कमेटी द्वारा की गई। इस कमेटी में सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी मानवेंद्र यादव, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मनोज देशमणि और राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला समन्वयक आशीष दीक्षित शामिल रहे।

यह ग्राम सभाएं हुईं टीबी मुक्त ---

टीबी मुक्त होने वाली ग्राम पंचायतों में हरगांव की पीतपुर, कसमंडा की चौरिया, महमूदाबाद की नबीगंज, परसेंडी की उमरिया खानपुर, रामपुर मथुरा की सरैया मसूदपुर, सकरन की पचदेवरा, खैराबाद की सिपाह और परसेहरा कला तथा पहला ब्लॉक की दिल्ली-आगरा और कंडारी शामिल हैं।

यह हैं टीबी के लक्षण ---

दो हफ्ते या उससे अधिक समय से लगातार खांसी का आना, खांसी के साथ बलगम और बलगम के साथ खून आना, वजन का घटना एवं भूख कम लगना, लगातार बुखार रहना, रात में पसीना आना, सीने में दर्द होना टीबी के लक्षण हैं। यह लक्षण होने पर मरीज को क्षय रोग केंद्र पर टीबी की जांच करानी चाहिए।

टीबी से बचने को करें मास्क का प्रयोग ---*

टीबी की बीमारी जीवाणु से होती है। यह अधिकतर फेफड़ों को प्रभावित करती है। हालांकि टीबी शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है। फेफड़ों की टीबी संक्रामक होती है। यह हवा के जरिए एक से दूसरे व्यक्ति में फैलती है। इसलिए यदि टीबी रोगी के संपर्क में कोई व्यक्ति आए तो वह मास्क का प्रयोग करे। एक क्षय रोगी यदि मास्क का प्रयोग करता है तो वह 10 से 12 लोगों को संक्रमण से बचा सकता है।

यज्ञ की रक्षा के लिए श्री राम लक्ष्मण को मांगने की कथा का मंचन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में चल रही श्री रामलीला धयज्ञ की रक्षा के लिए श्री राम लक्ष्मण को मांगने की कथा का मंचन किया गयानुष यज्ञ कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को अयोध्या धाम से आए कलाकारों ने मुनि विश्वामित्र का अयोध्या धाम में आगमन व राजा दशरथ से राक्षसों से यज्ञ की रक्षा के लिए श्री राम लक्ष्मण को मांगने की कथा का मंचन किया गया।

श्री रामलीला में श्री राम लक्ष्मण द्वारा यज्ञ रक्षा करते हुए राक्षसी का वध करने की लीला का भी सजीव मंचन किया गया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।

श्री रामलीला में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। आयोजक विनोद वर्मा ने बताया कि रात्रि बेला में अयोध्या धाम से आए कलाकारों के द्वारा नाटक का मंचन किया जाता है।