*आपस में टकराईं दो मोटरसाइकिलें पटेला की टपेट में आईं, एक की मौत, एक जख्मी*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज में दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर के बाद लकड़ी से लदे पटेला की चपेट में आने से एक की मौत हो गईय़ वहीं, हादसे में एक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज में एक मोटरसाइकिल पर सवार साहिबे आलम (28 वर्ष) निवासी काशीराम कॉलोनी थाना खीरी, शकील (45 वर्ष) निवासी कबाडिया टोला थाना खीरी और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार सलमान निवासी कबड़िया टोला थाना खीरी दोनों आपस में टकरा गए, लहरपुर की तरफ आ रहे ओवरलोड ओवर हाइट लकड़ी से लदे पटेला की चपेट में आने से साहिबे आलम का पेट फट गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई और बाइक पर बैठे शकील को भी हल्की-फुल्की चोटें आई। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। दुर्घटना के दौरान लकड़ी से लदे पटेला का पहिया फट गया। जबकि दुर्घटना में दूसरा बाइक सवार सलमान बाल-बाल बच गया।
बताया जा रहा है कि सभी लोग बिसवां जा रहे थे। मोटरसाइकिल सवारों ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक ऋषभ यादव व पुलिस बल ने मौके पर पहुंचे शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल शकील की हालत सामान्य होने पर उसको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने लकड़ी से लदे पटेला को अपने कब्जे में ले लिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Mar 02 2024, 15:46