मुशायरा कनवीनर गुलजार खैराबादी ने शायरों और अतिथियों का किया स्वागत
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला मीरान टोला के मैदान में एक अदबी महफिल का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि इस्लामुद्दीन अंसारी थे। कार्यक्रम की सदारत शायर अफजल लहरपुरी ने की तथा निजामत एजाज अहमद ने की, मुशायरा कनवीनर गुलजार खैराबादी ने शायरों और अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर शायरो ने अपने कलाम पेश किए जिसको श्रोताओं ने दाद दी। अदबी महफिल में एक दर्जन से भी अधिक शायरो ने अपना कलाम पेश किया। इस मौके पर इकबाल अकरम वारसी ने कहा,
लहजे को तलवार बनानाना आया
लफ्जों को अंगार बनाना ना आया।।
डॉक्टर अहराज अरमान ने कहा कि,
कलम रो रहा है यह कागज भी नम है
कथा यह किसकी लिखी जा रही है।।
उमर हनीफ खीरी ने कहा कि,
मुझको तस्लीम है कि मैं नूर नहीं हूं लेकिन
तीरगी जहनों को भी बक्सा है उजाला मैंने।।
सना महमूदाबादाबादी,
दर्द ए दिल में एक बयकआखिर कमी होने लगी
मुझ में तेरे प्यार की जब रोशनी होने लगी
दो अफजल लहरपुरी ने कहा कि
पेड़ सूखे हुए दुनिया को समर क्या देंगे।।
गुलजार खैराबादी ने कहा कि,उसकी रहमत सो जो कमाएंगे
बेसहारों पर सब लुटाएंगे।।
मुशायरे में शायर उमरफारूकी, मुनव्वर राना और राहत इंदौरी को याद करके अकीदत पेश की गई और और उनकी अदबी खिदमात पर रोशनी डाली गई।
कार्यक्रम में शायर गौहर लहरपुरी , सगीर भारती,लहरपुरी, जेड आर रहमानी एडवोकेट , डाक्टर सैय्यद राशिद अली , हसीन अंसारी ,हाशिम अंसारी , सलीम जग्गू ,नफीस बाबा , मोनू खान , मौलाना सिराज खान ,मास्टर जमाल, डॉक्टर मुमताज़,रिज़वान अंसारी , अकील अंसारी , नसीर खैराबादी, दानिश, समीर , सद्दाम अंसारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। समाजसेवी सगीर अंसारी मुन्ना ने हाजरीन का शुक्रिया अदा किया।
Mar 01 2024, 21:01