पूर्णाहुति कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम कन्नपुर में मंदिर प्रांगण में चल रहे गुरु गोरखनाथ महायज्ञ व विराट संत सम्मेलन की पूर्णाहुति विधि विधान से हवन, पूजन, कन्या भोज व विशाल भंडारा करके की गई।
शुक्रवार को यज्ञ की पूर्णाहुति, यज्ञाचार्य पंडित उमाशंकर तिवारी ने यज्ञ यजमान श्रीकेशन महंत के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन, आहुतियां एवं यज्ञशाला की श्रद्धालुओं द्वारा परिक्रमा कर किया गया।पूर्णाहुति कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया गया। संत सम्मेलन में पुरुषोत्तम गोस्वामी ने श्री रामचरितमानस की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि श्री रामचरितमानस हमें सन्मार्ग पर चलना सिखाती है।
पंडित जयप्रकाश अवस्थी ने कहा कि रावण प्रकांड विद्वान होते हुए भी माता सीता का हरण करके अपने संपूर्ण कुल को नष्ट होते हुए अपनी आंखों के सामने देखा।
सोनी यादव ने सभी भक्तों से सत्कर्म करते हुए प्रभु की आराधना करने की अपील की। रामबरन यादव ने कहा कि कलियुग में भगवान का नाम ही आधार है जिसका सुमिरन कर हम भवसागर को पार कर सकते हैं। कार्यक्रम की पूर्णाहुति के अवसर पर कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में कथा व्यास राम भूषण महाराज ने सत्संग के महत्व को बताते हुए कहा कि सत्संग के माध्यम से हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं तथा गुरु गोरखनाथ के बताए हुए रास्ते पर चलकर सांसारिक दुखों से पार पा सकते हैं। कार्यक्रम में हरचरण, ओमप्रकाश, राम भजन पुजारी, आनंद यादव, विजय शंकर पाल, मनोज कुमार त्रिवेदी, गंगा प्रसाद त्रिवेदी, श्री कृष्ण पाल मुरारी सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सत्संग में भाग लिया।
Mar 01 2024, 17:24