मऊ मुरैनी सिकंदरपुर एकता क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन
महराजगंज,रायबरेली। क्षेत्र के मऊ खेल मैदान में सतीश सिंह, योगेश मिश्रा, अनूप सिंह और अनुराग सिंह के संयोजकत्व में 10 दिवसीय मऊ मुरैनी सिकंदरपुर एकता क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच का फीता काटकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व भाजपा नेता रामलाल अकेला एवं विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ दद्दू ने उद्घाटन किया।
मंगलवार को मऊ और मुसहा के बीच 15-15 ओवरों का पहला मैच खेला गया। टॉस जीतकर मुसहा की टीम ने मऊ की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। खेल के मैदान पर मुसहा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक विकेट से मऊ की टीम को हराकर पहला मैच अपने नाम कर लिया।
मऊ मुरैनी सिकंदरपुर क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में 16 टीमें जियापुर शिवगढ़, सेमरौता, गूराडीह, भवानीगढ़, बरेंदा, तिलोई, इन्हौना, सिकंदरपुर, अंदूपुर, ठाकुरपुर आदि टीमें प्रतिभा कर रही है।
मंगलवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच मऊ के कप्तान शिवा यादव और मुसहा के कप्तान रामफेर के नेतृत्व में खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊ की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुसहा की टीम ने 13 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर पहला मैच पर कब्जा कर लिया। मुसहा टीम के केडी को मैन ऑफ द मैच दिया गया, इन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 रन की शानदार पारी खेली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व भाजपा नेता रामलाल अकेला ने कहा कि, अगर कोई प्रतिस्पर्धा है तो खेल की प्रतिस्पर्धा है। खेल के मैदान में किसी प्रकार की कोई रंजिश नहीं होती। जो विनर टीम होगी उसने हर क्षेत्र चाहे बोलिंग का क्षेत्र हो, या फिर बैटिंग का क्षेत्र अथवा फील्डिंग का क्षेत्र हो, बेहतर प्रदर्शन करने का काम करती है, वही विनर होते हैं और जिसकी टीम में कुछ खामियां रह जाती हैं वह रनर होते हैं। दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी संयम धैर्य से अपनी कला का प्रदर्शन करें।
मऊ खेल मैदान पर क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होगी। उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजकों की प्रशंसा की।विशिष्ट अतिथि महराजगंज ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उर्फ दद्दू ने कहा कि, क्रिकेट में एक अच्छा प्रदर्शन खिलाड़ियों के अंदर आत्मविश्वास और सकारात्मक मानसिकता भर देता है तथा खराब प्रदर्शन पर आप खुद पर संदेह कर सकते है, लेकिन अपने साथियों का समर्थन आपको साहस देता है।
टीम में आपकी स्थिति चाहे जो भी हो, खेल आपको तुरंत निर्णय लेने के लिए बाध्य करता है। ये विकल्प आपको खेल और वास्तविक जीवन दोनों में अधिक आत्म-आश्वासन देकर समय के साथ एक खिलाड़ी और एक व्यक्ति के रूप में बेहतर बनाते हैं। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
टूर्नामेंट के पहले मैच में राजकुमार गुप्ता और पिंटू रविदास ने अंपायरिंग की। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ माताफेर सिंह, वरिष्ठ व्यवसायी राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा, दीपक सिंह भदौरिया, जयभद्र सिंह, भोलू सिंह, अंजनी कुमार गुप्ता प्रधान, डब्बू सिंह प्रधान, रणविजय सिंह प्रधान, शैलेंद्र सिंह उर्फ सिंपल एडवोकेट व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि, देशराज पासी प्रधान, दिलीप तिवारी प्रधान हिलहा, राजन बाबू डोमापुर, राजेश सिंह, कांग्रेसी नेता दिनेश मिश्र, लवलेश कुमार पांडेय प्रधान अध्यापक, श्याम भवन सिंह, मोतीलाल सोनी, ज्योति प्रकाश अवस्थी एडवोकेट, सोनू पांडेय, मनोज पांडेय, राजकुमार शर्मा, राम फेर पासी समेत बड़ी तादात में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
Feb 29 2024, 20:24