द इंडियन पब्लिक स्कूल, राजावाला, देहरादून की विद्यालय की प्रवेश टीम प्रचार-प्रसार हेतु 1 मार्च से 3 मार्च तक पटना विद्यालय के अन्नपूर्णा भवन में
टीम में विद्यालय के चेयरमैन एवं भूतपूर्व सांसद डॉ रविन्द्र किशोर सिन्हा एवं विद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सेवानिवृत आई एएस वरिष्ठ अधिकारी श्री दिलीप कुमार कोटिया जी उपस्थित रहेंगे |
सहशिक्षा प्रदान करने वाला आवासीय विद्यालय 80 एकड़ में बना हुआ है तथा प्राकृतिक वातावरण से घिरा हुआ है जो कि सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है |
इस टीम का मुख्य उद्देश्य पूर्वांचल के लोगों को अपने विद्यालय की जानकारी प्रदान करना है | जो भी अभिभावक अपने बच्चों को देहरादून के आवासीय विद्यालय में भेजना चाहते हैं या रूचि रखते हैं, वे एक बार दि इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून में अवश्य पधारें |
विद्यालय प्रबंधन छात्रों की सुरक्षा, कल्याण, एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है, और शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करता है |
विद्यालय में साहित्य, संस्कृति, कला एवं धार्मिक उत्सवों को अत्यधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है |
वर्त्तमान में 500 छात्रों के लिए छात्रावास, (हॉस्टल) भोजनालय, शैक्षणिक भवन, पुस्तकालय, विज्ञान एवं संगणक प्रयोगशालाएं, साइंस एवं मैथ्स लैब) अटल विज्ञानं प्रयोगशाला (अटल ट्रिक्रिंग लैब) क्रीडास्थल, नृत्य एवं संगीत (म्यूज़िक एवं डांस) केंद्र, तरणताल, (स्विमिंग पूल) घुड़सवारी, सभी प्रकार के खेल (इनडोर और आउटडोर गेम्स) आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं |
विद्यालय की अतिरिक्त 30 एकड़ भूमि को जैविक खेती एवं दुग्ध उत्पादन (डेयरी) के रूप में उपयोग किया जाता है ताकि छात्रों को ताज़ा दूध, सब्जियां, फल एवं शहद मिल सके एवं भोजन की पौष्टिकता बनी रहे |
साहित्य के क्षेत्र में प्रतिवर्ष राष्ट्रस्तरीय आशुभाषण एवं निबंध लेखन जैसी ईनामी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है क्रिकेट के क्षेत्र में भी विद्यालय ने अपनी विश्व स्तरीय पहचान बनाई है ऋषभ पंत जैसे नामचीन खिलाड़ी तथा कुनाल चंदेला एवं वैभव भट्ट जैसे रणजी खिलाड़ियों को उभारने में भी दि इंडियन पब्लिक स्कूल का ही का योगदान है
उभरते खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष विद्यालय में एस पी सिन्हा मेमोरियल अंडर 13 ईनामी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है जिसमें पूरे भारतवर्ष से कई राज्यों के खिलाड़ी भाग लेते हैं
इसके अतिरिक्त विद्यालय से विद्यालय से कई IITians विद्यालय का गौरव बढ़ा चुके हैं | इस वर्ष भी विद्यालय के छात्रों ने JEE (Main) में उच्च परसेंटाइल रैंकिंग में अपना नाम दर्ज कराया है | विद्यालय ने अवसर क्लासेस के सहयोग से JEE (Main) परीक्षा की तैयारी भी आरंभ कर दी है तथा इस सत्र से विद्यालय ने छात्रों के लिए सीयूईटी (CUET) कक्षाएं चलाने के लिए दिशानिर्देश (ROAD MAP) तैयार किया है |
जो अपने चयन के अनुसार देश के शीर्ष महा विद्यालयों में अध्ययन करना चाहते हैं हम ऐसे छात्रों के लिए आधार पाठ्यक्रम(फाउंडेशन कोर्सेस) आरंभ कर रहे हैं जो स्नातक के बाद सिविल सेवाओं में प्रवेश करने का निर्णय ले चुके हैं |
पिछले वर्षों की कक्षा X और XII बोर्ड के परिणाम भी अत्यधिक उत्साहजनक रहे हैं जिनकी सूची साझा की जा रही है कुल मिलाकर कहें तो यह आजकल का आधुनिक गुरुकुल है
Feb 29 2024, 16:58