पटना के हाउस आफ वैराइटी में आर्ट कॉलेज और बिहार के विभिन्न कोने से आए आर्टिस्ट ने लगाया चित्रकला प्रदर्शनी
पटना – राजधानी पटना का रंगमंच से पुराना नाता रहा है.बदलते जमाने के साथ थिएटर अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. थिएटर को फिर से पुन: जन्म देने का प्रयास किया जा रहा है.
राजधानी पटना हाउस आफ वेराइटी. आज गुरुवार को हाउस आफ वैराइटी में एक दिवसीय आर्ट एग्जिबिशन और वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. इसमें आर्ट कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ बिहार के अलग-अलग कोने से आए आर्टिस्ट की पेंटिंग्स प्रदर्शनी लगाई गई है.
हाउस ऑफ वैराइटी के संस्थापक सुमन सिन्हा ने कहा कि यह वर्कशॉप का आयोजन का मकसद साफ है कि हमारे जो बिहार में पले बड़े जो बच्चे हैं जिनके हाथ में इतनी हुनर है इतनी सुंदर होने के बावजूद भी वह शर्माते हैं पब्लिक के सामने नहीं आते हैं. कई आर्टिस्ट ऐसे हैं जो सबों के सामने आते हम वैसे आर्टिस्ट को आगे लाना चाहते हैं जो एक कमरे में सीमित हैं उनको आगे बढ़ाने और निखारने के मकसद से हाउस आफ वैराइटी ने कदम उठाया है. यह पहला एग्जीबिशन है जिसका नाम है नियॉन आर्ट पेंटिंग. इसमें 8 बच्चे पार्टिसिपेट की है जिसमें कुछ आर्ट कॉलेज के छात्र हैं और कुछ विभिन्न जिलों से आए हुए आर्टिस्ट हैं.
अंकिता ने बताया कि आज लीव डे है .4 साल में एक बार आता है. इस दिन कुछ इंटरेस्टिंग करने का हमलोगो ने सोचा था,और इसी मकसद के साथ हाउस वैराइटी के साथ एम ओ यू करके नियॉन आर्ट वर्कशॉप आयोजन कर रहे हैं. यह बिहार का पहला आर्ट वर्कशॉप का आयोजन राजधानी में किया जा रहा है. आने वाले समय में नियॉन एग्जिबिशन भी लगाया जाएगा जो इंडिया का पहला एग्जिबिशन होगा जो बिहार में होगा .यह अप्रैल महीने में किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस नियॉन आर्ट के जरिए हम वैसे आर्टिस्ट को आगे बढ़ना चाहते हैं जिनको हाथ में काला है और उनको मौका नहीं मिल रहा है उनके लिए वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया है और उनके वर्कशॉप में बनाए गए चित्र को हम लोग प्रदर्शनी में शामिल करेंगे.
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 29 2024, 15:07