कांग्रेस डूबती हुई जहाज, कैप्टन पर नहीं है किसी को भरोसा: शाहनवाज हुसैन
पटना : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधान परिषद शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला है।
शाहनवाज हुसैन ने आज बुधवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी एक डूबती हुई जहाज है और इस जहाज की कैप्टन पर किसी को भी भरोसा नहीं है।
बुधवार को बिहार विधान परिषद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस की कैप्टन पर जहाज में बैठे हुए किसी को भी यकीन नहीं है, इसलिए हर कोई चाहता है कि उसे डूबते जहाज से कूद जाए। इसलिए पूरे देश की जनता को कांग्रेस पर भरोसा नहीं। अब तो कांग्रेसियों को ही कांग्रेस पर भरोसा नहीं है और कांग्रेस के साथ रहकर के राष्ट्रीय जनता दल की भी हालत यही हो गई है।
कहा कि राजद के भी नेताओं को लगता है कि कांग्रेस की तरह उसका भी राजद में कोई भविष्य नहीं है। भविष्य बीजेपी और एनडीए के साथ है। बड़ी तादाद में विधायक एनडीए की तरफ आ रहे हैं। जिसका नतीजा हुआ कि चाहे वह यूपी हो या हिमाचल या फिर बिहार, कल कांग्रेस की टूट का दिन था।
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा चल रहे हैं और उनके विधायक भारत तोड़ो यात्रा। किसी को भी उसे पार्टी में भविष्य नहीं दिखता है। हमारे बिहार के कुछ लोगों को भी यही लगता है कि महा गठबंधन में महाफुट है।
बिहार में बीजेपी की तरफ से हॉर्स ट्रेडिंग किए जाने की आप विपक्षी पार्टियों के द्वारा लगाए जाने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वह हॉर्स थोड़े ही हैं हॉर्स ट्रेडिंग वह लोग करते हैं जो खेल होने की बात करते हैं या तो हम लोगों से लोगों का लगाव और मोदी जी पर विश्वास है ।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 28 2024, 20:46