किसानों पर लाठी चार्ज के खिलाफ बगोदर भाकपा माले ने निकाला विरोध मार्च
बगोदर (गिरीडीह) : - अपने मांगों के समर्थन में राजधानी दिल्ली जा रहे हज़ारों किसानों के पर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज,आंसू गैस की बारिश,वाटर कैनन आदि से हुए पुलिस दमन-राज्य दमन के खिलाफ भाकपा माले ने बुधवार को बगोदर में प्रतिवाद मार्च निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।सरिया रोड स्थित किसान भवन से उक्त प्रतिवाद मार्च निकलकर समूचे बगोदर बाजार तक गया और बस स्टैंड स्थित गोलंबर में आकर सभा मे तब्दील हो गया।जुलूस में भाकपा माले बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मुख्य तौर पर मौजूद थे।जुलूस में शामिल लोग "किसान-आंदोलन पर पुलिस दमन-राज्य दमन बन्द करो","लाठी-गोली की सरकार नहीं चलेगी","किसानों के कर्जे माफ करो","किसानों के फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी करो","निहत्थे अन्नदाताओं पर लाठी-गोली बरसाने वाली मोदी-भाजपा सरकार मुर्दाबाद" सरीखे नारे लगा रहे थे। बस स्टैंड में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी,एमएसपी की गारंटी और कर्जे की माफी को लेकर बीते दिनों देश भर के किसानों ने एक साल से अधिक बहादुराना और ऐतिहासिक आंदोलन किया था,सात सौ से अधिक किसानों की शहादतें हुई पर मोदी की भाजपा सरकार किसानों के सवालों पर फिर एक साल बीत जाने के बाद भी गंभीर नही है और एक बार फिर किसानों ने आंदोलन व सड़क का रास्ता अपनाया है तो किसानों के ऊपर दमन ढाया जा रहा है जो निदनीय है।उन्होंने कहा कि किसानों के महान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरीचरण सिंह को केंद्र सरकार भारत रत्न से नवाजती है पर किसानों को उनके फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की गारंटी नही करती है।हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न का पुरस्कार सरकार दे रही है पर उनके रिपोर्टों को लागू नही कर रही है।ये सरकार का दोहरा चरित्र है।आनेवाले 16 फरवरी को केंद्र की भाजपा सरकार के किसान विरोधी,तानाशाही व दोहरे चरित्र के खिलाफ आहूत अखिल भारतीय हड़ताल में शामिल होने की अपील उन्होंने उपस्थित लोगों से की।उन्होंने कहा कि आगामी 17-18 फरवरी को जमुआ में आयोजित पार्टी जिला सम्मेलन में उक्त मसले पर व्यापक विचार विमर्श व रणनीति पर बातचीत होगी। कार्यक्रम में भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य परमेश्वर महतो,प्रखण्ड सचिव पवन महतो,उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्या पूनम महतो व सरिता महतो,इनौस प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल,पुरन कुमार महतो,खूबलाल महतो,सुधीर सिंह,सुनील सिंह,दिनेश सिंह,आलम अंसारी,विभा पुष्पा दीप,बासुदेव महतो,रणधीर कुमार सिंह,तेजनारायण पासवान,राजकुमार दास,विजय सिंह,हेमलाल महतो,कमलदेव सिंह,सीताराम सिंह,डेगलाल महतो,डोमन महतो,सुमन कुमार सिंह,साजिद अंसारी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
Feb 28 2024, 18:03